Site icon 24 News Update

प्रताप का दसवीं बोर्ड का रिजल्ट 99%

Advertisements



सलूंबर। प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय चावण्ङ ने 12 बोर्ड में शानदार परिणाम के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा कक्षा दसवीं में माधवी पण्डया 96% प्रतिभा मीणा 90%,  लक्षिता पटेल 88% तनिष्क तेली 87% वंश जोशी 86.00 जानवी कुम्हार 85.00 प्रियांशु करगी 85% संजीवनी कलाल 84% जेमील 83 मनीष पटेल 83% कुशल कलाल 82%  किशन पटेल 81% प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । प्रताप संस्थान ने इस सत्र में खेलकूद में भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए 220 बच्चों का एक ही सत्र में स्टेट खेलने व जिला स्तर पर 28 खेलों में विजेता एवं 10 खेलों में उपविजेता बनने का रिकॉर्ड बनाया, संस्थान  के निदेशक प्रकाश चंद्र शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुए मिठाई वितरित की संस्थान के निदेशक महोदय मुकेश शर्मा बसंत कलाल व प्रधानाचार्य पिंकी सिंह ने भी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्रों को कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया ।

Exit mobile version