Site icon 24 News Update

प्रतापनगर चौराहे से लिफ्ट देकर महिला से किया गैंगरेप, अधमरा छोड़ कर भागे

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में गैंगरेप का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कार में सवार चार बदमाशों ने प्रतापनगर चौराहे से एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने अगवा कर लिया। उसे देबारी ले जाकर मारपीट की गई और कार में ही दो बदमाशों ने गैंगरेप किया। इसके बाद उन्होंने सरिये से हमला कर उसे घायल कर दिया और डबोक स्थित गीतांजली कॉलेज के पास छोड़कर फरार हो गए। घटना बुधवार देर रात की है। मामले के अनुसार, 40 वर्षीय महिला किसी काम से प्रतापनगर आई थी। रात करीब 9 बजे वह घर लौटने के लिए चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रही थी। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी कोई वाहन नहीं मिला, तो उसने वहां से गुजर रही एक कार से लिफ्ट मांगी। कार में चार युवक बैठे थे। महिला ने उनसे देबारी टी-प्वाइंट पर छोड़ने की बात कही। कार चालक ने उसे पीछे बैठा लिया। जब कार टी-प्वाइंट पर पहुंची, तो महिला ने उतरने की बात कही, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। कुछ आगे जाने पर बदमाशों ने कार रोकी, तो महिला कार से उतरकर भागने लगी। दो बदमाशों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया और जबरन कार में बैठा लिया। इसके बाद वे उसे डबोक की तरफ ले गए। रास्ते में पीछे बैठे दो बदमाशों ने उसकी मारपीट की और कार में ही गैंगरेप किया। डबोक स्थित गीतांजली कॉलेज के पास उन्होंने सरिये से उस पर हमला किया, जिससे उसके सिर और चेहरे पर चोटें आईं। इसके बाद उन्होंने उसे सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए।
महिला बेहोश हो गई, होश आने पर होटल गार्ड को बताया
मारपीट और हमले के बाद महिला सुनसान जगह पर बेहोश हो गई। कुछ देर बाद होश आने पर वह गीतांजली कॉलेज के गेट पर पहुंची, जहां गार्ड ने उसे पानी पिलाया। वहां से वह पैदल होटल राइजिंग पहुंची और गार्ड को घटना के बारे में बताया। इसकी सूचना पर डबोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई। चूंकि अपहरण की घटना प्रतापनगर थाना क्षेत्र के चौराहे से हुई थी, इसलिए प्रतापनगर थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने पीड़िता का एमबी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया और गैंगरेप, अपहरण तथा मारपीट का मामला दर्ज किया। चारों बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।

Exit mobile version