Site icon 24 News Update

उदयपुर में चलती कार में गैंगरेप का आरोप, निजी कंपनी के CEO समेत तीन पर FIR

Advertisements

उदयपुर. उदयपुर में एक निजी कंपनी की महिला मैनेजर के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपनी ही कंपनी के CEO, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना सुखेर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।


होटल में बर्थडे और न्यू ईयर पार्टी से शुरू हुई कहानी

पीड़िता के अनुसार, 20 दिसंबर को कंपनी के CEO की बर्थडे और न्यू ईयर पार्टी शोभागपुरा स्थित एक होटल में रखी गई थी। वह रात करीब 9 बजे होटल पहुंची। पार्टी में कंपनी के CEO, महिला एग्जीक्यूटिव हेड, उसका पति और अन्य लोग मौजूद थे।

रात करीब डेढ़ बजे तक पार्टी चली, इस दौरान भारी मात्रा में शराब का सेवन किया गया।


घर छोड़ने के बहाने कार में बैठाया

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह बेहोशी जैसी हालत में पहुंच गई, तब पार्टी में मौजूद लोगों ने उसे घर छोड़ने की बात कही। इसी दौरान महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने आफ्टर पार्टी का हवाला दिया और रात करीब 1:45 बजे उसे कार में बैठा दिया

कार में पहले से CEO और एग्जीक्यूटिव हेड का पति मौजूद थे। रास्ते में एक दुकान से स्मोकिंग आइटम खरीदे गए, जिन्हें पीड़िता को भी स्मोक कराया गया। इसके बाद वह पूरी तरह बेसुध हो गई


होश आया तो छेड़छाड़, फिर दुष्कर्म

कुछ समय बाद जब पीड़िता को होश आया तो उसने आरोप लगाया कि CEO उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। इसके बाद CEO और महिला एग्जीक्यूटिव हेड के पति ने कार में ही उसके साथ दुष्कर्म किया

पीड़िता के अनुसार, बार-बार मिन्नत करने के बाद भी आरोपियों ने उसे नहीं छोड़ा और सुबह करीब 5 बजे घर के बाहर उतार दिया


सुबह हालत देख उड़ गए होश

सुबह पूरी तरह होश में आने पर पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई

इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर कार के डैशकैम का ऑडियो-वीडियो चेक किया, जिसमें आरोप है कि तीनों की पूरी हरकतें रिकॉर्ड मिलीं


23 दिसंबर को FIR, महिला ASP कर रही जांच

पीड़िता ने 23 दिसंबर को सुखेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच महिला अपराध की एएसपी माधुरी वर्मा को सौंप दी है।

पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों, मेडिकल रिपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की गहन जांच की जा रही है।

Exit mobile version