Site icon 24 News Update

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने आदिवासी राणा पूंजा भील जयंती समारोह में की शिरकत एवं समाजजनों को वीर शिरोमणि राणा पूंजा भील जयंती की दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हल्दीघाटी युद्ध के वीर योद्धा भोमट क्षेत्र के राजा वीर शिरोमणि राणा पूंजा भील की जन्म जयंती के अवसर पर आदिवासी राणा पूंजा भील समाज वेलफेयर एण्ड एज्युकेशनल सोसायटी के तत्त्वधान में आदिवासी राणा पूंजा भील जयंती समारोह पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में, मथरा लाल भील टाटरमाला की अध्यक्षता में एवं नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल आंजना, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, पूर्व विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, सरपंच भोपराज टांक, बाबूलाल धाकड़,पालिका पार्षद रोमी पोरवाल, खेमराज मेघवाल,कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष आजाद बापू, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेन्द प्रताप सिंह एवं उप सरपंच दिनेश धाकड़ के विशिष्ट आतिथ्य में धूमधाम से मनाया गया।
प्रारम्भ में मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं समस्त अतिथियों के समारोह स्थल पहुंचने पर आदिवासी राणा पूजा भील समाज वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के पदाधिकारीयों एवं समाज के गणमान्यजनों द्वारा सभी का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया एवं पूर्व मंत्री आंजना द्वारा वीर शिरोमणि राणा पूंजा जी तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर जयंती समारोह का शुभारंभ किया गया। पूर्व मंत्री आंजना ने सभी को राणा पूंजा भील जयंती समारोह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जयंती समारोह में समिति के सानिध्य में बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई एवं आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता हुए प्रतिभावान बालक बालिकाओं को मुख्य अतिथि आंजना द्वारा पुरस्कृत किया गया। जयंती समारोह की अध्यक्षता कर रहे मथरा लाल भील ने मुख्य अतिथि उदय लाल आंजना को वीर शिरोमणि राणा पूंजा जी की तस्वीर भेंट की।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूलाल भील रामा खेड़ा,पूर्व कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष नारायण लाल भील मांगरोल, हुक्मी चन्द्र भील खैराबाद,भावलिया सरपंच प्रतिनिधि उदय लाल भील, रामलाल भील कृपा राम जी खेड़ी,राधेश्याम भील मेवासा की ढाणी,धनराज भील करथाना, किशनलाल भील मोठा,कालूराम भील फलवा, रामचन्द्र भील नया खेड़ा, नारायण लाल भील खारा, शांति लाल भील सेमलिया, पार्षद राजू भील कासोद, पुष्कर भील टाई का खेड़ा, अमर चन्द्र भील अरनोदा, मदन लाल ओखाड़िया, खैराबाद उप सरपंच उदय लाल भील, अनिल भील बामनिया, रमेश भील पायरी, भैरू लाल भील, बगदीराम भील, देवीलाल भील नवाबपुरा, रतन भील, पप्पू भील शांतिलाल भील सांगरिया, रतन लाल भील,दुर्गेश भील भट्ट कोटड़ी,जगदीश भील, जसराज भील डोरिया, लज्जा राम, नारायण भील जावदा सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य जन उपस्थित थे।

Exit mobile version