Site icon 24 News Update

महाराणा प्रताप के सेनापति राणापुंजा की प्रतिमा का विधायक कृपलानी ने किया अनावरण

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। मेवाड़ रत्न वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के सेनापति रहे वीर राणा पूंजा की आदमकद प्रतिमा स्मारक का गुरुवार देर सायं पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने अनावरण किया।
कनेरा क्षेत्र के मनोहरखेड़ी ग्राम के समीप शबरी आश्रम में नव स्थापित राणा पूंजा की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कृपलानी ने कहा कि राणा पूंजा मेवाड़ के एक ऐसे योद्धा थे, जिन्होंने हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप का साथ दिया था। युद्ध में राणा पूंजा ने अपनी सारी ताकत देश की रक्षा के लिए झोंक दी थी। हल्दीघाटी के युद्ध के अनिर्णित रहने में गोरिल्ला युद्ध प्रणाली का ही करिश्मा था, जिसे पूंजा के नेतृत्व में काम में लिया गया। उन्होंने कहा कि राणा पूंजा आदिवासी समाज के लिए शौर्य के प्रतीक है। गोरिल्ला युद्ध मे वीर शिरोमणि राणा पूंजा को महारत हासिल थी। आज भी राजस्थान के लोकगीतों में राणा पूंजा के पराक्रम एवं वीरता के किस्से आज भी सुने जा सकते हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री एवं जिप सदस्य गब्बर सिंह अहीर, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़ सहित भाजपा एसटी मोर्चा चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष पन्नालाल भील, नीमच जिलाध्यक्ष पवन भील, मण्डल अध्यक्ष बालूराम भील, भाजपा नेता बाबूलाल भील, जिप सदस्य प्रतिनिधि गणेश धाकड़, दिनेश मेघवाल सहित बड़ी संख्या में भील समाज के स्त्री, पुरुष मौजूद रहे।
कार्यक्रम में भील समाज की ओर से अतिथियों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।

Exit mobile version