Site icon 24 News Update

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना की और से “एक शाम खाटूश्याम जी के नाम” भजन संध्या में शारदा ने की शिरकत, आंजना ने अपने संदेश में आयोजन समिति को दी शुभकामनाएं

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा. निंबाहेड़ा में यहां श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा एक श्याम खाटू श्याम जी के नाम भजन संध्या का आयोजन गुरुवार को रात्रि 9:00 श्री श्याम चौक, मधुवन वाटिका के पीछे किया गया।

इस तृतीय श्री श्याम महोत्सव भजन संध्या में बतौर अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल,,पार्षद रोमी पोरवाल,राजू भील, किराना एवम् खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल,
पार्षद प्रतिनिधि नितिन नागौरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष साजन सोनी इत्यादि ने एक श्याम खाटू श्याम के नाम में शिरकत की।

प्रारम्भ में तृतीय श्री श्याम भजन संध्या आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का ओपर्णा ओढ़ाकर एवम् श्री खाटूश्याम जी की तस्वीर भेंट कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष शारदा ने पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना की और से श्री श्याम मित्र मंडल आयोजन समिति के सांवरा लाल जाट, सुरेश सेन, लाल जी सेन, बालकिशन सोनी, सुनील सुथार, राकेश बलदेवा, दिलीप सोनी, दीपेश अग्रवाल, गिरीश सोनी अंकुश सेन, दीपू सेन, राजकुमार साहू, महेश वैष्णव शंभूसिंह, एवम् गोपाल चरण इत्यादि समस्त पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रम एक श्याम खाटू श्याम के नाम के आयोजन हेतु बधाई एवम् शुभकामनाएं दी।

श्री श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की एक श्याम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन श्री श्याम मित्र मंडल निंबाहेड़ा द्वारा यह तृतीय श्री श्याम महोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष किया जा है।

इस भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन प्रवाहक अजय शर्मा दौसा एवम् अखिलेश ठाकुर निंबाहेड़ा द्वारा अपनी भजन गायिकी से श्री श्याम के भक्त जनों को मग्न कर दिया तथा श्री श्याम के भक्त भजनों की गायिकी पर झूम उठे।

इस अवसर पर नगर निंबाहेड़ा क्षैत्र के भक्त जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Exit mobile version