Site icon 24 News Update

गुरूवार की शाम हुई बाबा श्याम के नाम, कन्हैया मित्तल सहित कई कलाकारों ने किया सुरों से श्रृंगार, बीएन कॉलेज ग्राउंड में हुई बाबा श्याम की भजन संध्या, पुष्प व इत्र की बारिश, कलकता से आये फूल

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। लेकसिटी एक बार फिर श्याम रंग में रंगी नज़र आई। गुरूवार को श्री श्याम परिवार उदयपुर (मेवाड़) की ओर से शाम 7 बजे एक शाम बाबा श्याम के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन बीएन कॉलेज ग्राउंड, सेवाश्रम उदयपुर में हुई. श्री श्याम परिवार के अध्यक्ष यशवंत सुहालका व महामंत्री वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि मेवाड़ की पुण्य धरा पर पहली बार भजन सम्राट कन्हैया मित्तल (चंडीगढ) अपनी आवाज से बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुतियां दी। कन्हैया मित्तल के अलावा भी प्रसिद्ध भजन कलाकार गोकुल शर्मा, जगदीश वैष्णव, त्रिशा सुथार सहित कई भजन कलाकार भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर बाबा श्याम का सुरों से श्रृंगार किया। इस मौके पर खाटूश्याम मंदिर सीकर के श्री श्याम कमेटी के मंत्री एवं निज मंदिर के पूजारी मानवेंद्र सिंह चौहान का पावन सानिध्य मिला। साथ ही बाबा का पावन दरबार भव्य तरीके से सजाया गया। वहीं बाबा श्याम का शीश और दरबार जयपुर से आया जबकि कलकता से फूल मंगवाए गए है।
श्री श्याम परिवार के मंत्री जयवर्द्धन सिंह चौहान व नरेंद्र चौधरी ने बताया एक शाम बाबा श्याम के नाम होने वाली भजन संध्या में पुष्प एवं इत्र वर्षा मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। भजन संध्या में बाबा श्याम को छप्पन भोग धराया गया और प्रसाद वितरित किया गया। शाम 7 बजे से अखंड ज्योत प्रज्जवलित हुई जिसके दर्शन के लिए बाबा श्याम के भक्त उमड़े। महाआरती के दौरान शहर के सैकड़ों श्रद्धालु पहुँचे। आयोयक मंडल के राकेश सुहालका ने बताया कि भजन संध्या को लेकर बीएन कॉलेज ग्राउंड में उत्सवी माहौल रहा.

Exit mobile version