Site icon 24 News Update

पूर्बिया समाज में निकाली राम रेवाड़ीनवयुवकों में भारी उत्साह

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। पूर्बिया कलाल समाज उदयपुर द्वारा जल झूलनी एकादशी धूमधाम से मनाई गई। नरेश पूर्बिया ने बताया कि पूर्बिया समाज के श्री राधा कृष्ण मंदिर तांगा स्टैंड हाथीपोल में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। रथ में बिराजमान ठाकुर जी को फूलों से सजाया गया व श्रंगार किया गया एवं विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। समाज बंधुओ ने फल एवं मिठाइयां चढ़ाई गई। बैंड बाजे की मधुर धुन के साथ समाज के महिला एवं पुरुषों ने नाचते गातें शोभा यात्रा का आनंद लिया। गुलाल एवं फूलों की बरसात की गई। शोभायात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर हाथीपोल से रवाना होकर पूर्बिया समाज के नोहरे,गुलाबेश्वर मार्ग,मोती चौहटा, घंटाघर, जगदीश चौंक होकर गणगोर घाट पहुंचीं। जहां ठाकुर जी को विधि विधान से स्नान करवाकर, श्रंगार कर पूजा अर्चना की गई। शोभा यात्रा पुनः श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई। समाज अध्यक्ष दिनेश पूर्बिया ने संबोधित करते हुए जल झुलनी एकादशी की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए समाज के विकास की चर्चा की और कहा की समाज की एकता है ही समाज को आगे बढ़ता है ।सभी समाज बंधुओ को समाज के विकास में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। धार्मिक कार्यक्रम से समाज के नवयुवकों में धर्म के प्रति जागृति पैदा होती हैं ।कार्यक्रम में सैकड़ों समाजजन उपस्थित थे।

Exit mobile version