24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। कुशलगढ़ के पास उदयगढ़ कालाखेत क्षेत्र में बदमाशों ने बुधवार सुबह करीब 4 बजे कुछ लोगों ने जमीन विवाद में एक कच्चे मकान को आग के हवाले कर दिया। पीड़ित वृद्ध शामा आदिवासी ने इस बारे में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से जमीन के मामले में विवाद चल रहा है। इस विवाद का बदला लेते हुए आरोपियों ने दिन में खेत में खड़ी फसल में पशुओं को घुसा दिया व फसल का खराबा कर दिया। इससे करीब 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ हैं। बताया गया कि इसके बाद भी आरोपी रमेश, बालू, वीर सिंह, कालू, मोहन, रामलाल और अन्य दो लो रात 11 बजे फिर से आए और धमकी दी। उन्होंने कहा कि हम गांव के पटेल हैं और तुम्हारे मकान को आग के हवाले कर देंगे। इस पर पीड़ित ने धमकी की सूचना कुशलगढ़ पुलिस को भी दे दी थी मगर लेकिन पुलिस ने तत्काल इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। इस बात का नतीजा यह हुआ कि सुबह करीब 3ः30 से 4 बजे के बीच यही आरोपी पीड़ित के घर बाइक से आए और कच्चे मकान को उन्होंने आग के हवाले कर दिया। आग से पूरा घर जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की मगर सफल नहीं हो सके। आग इतनी तेज थी की आसपास के मकान भी चपेट में आ गए। इससे करीब 10 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा हैं ग्रामीणों ने दौरान मोटरसाइकिल का नंबर भी पुलिस को दिया। एक आरोपी पकड़ में आया मगर शर्ट पकड़ा तो शर्ट फट गया और आरोपी फरार हो गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.