24 न्यूज अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे रायमपुरिया का ऐसा मामला सामने आया जहां पीड़ित परिवार सभी विभागों में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी न्याय नहीं मिलने पर अंत में शाहपुरा ज़िला कलेक्टर के समक्ष पेश होकर अपनी शिकायत दर्ज कराई जहां ज़िला कलेक्टर व जहाज़पुर एसडीएम के आसवासन देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई पीड़ित ने आप बीती बताई जो कि मेरे स्वयं के नाम खातेदारी की जमीन ग्राम-जालमपुरा, पटवार हल्का आमल्दा के वर्तमान में खाता संख्या 24 आराजी संख्या 19/7 रकबा 1.08 है। जमीन स्थित थी। जिसको विपक्षी गण द्वारा षडयंत्र रच कर मेरे को जहाजपुर, तहसील लेकर आये और कहां कि जमीन की केसीसी ले रहें है तो जहाजपुर, तहसील मे चल मेरे को जहाजपुर तहसील में लाकर मेरे हक हिस्से की जमीन की बिकाव के कागजात तैयार करा लिये गये और मेरे को खजूरी उपतहसील ले गये तो मेरे इस बात की जानकारी दिनांक 20.09.2023 को पता लगी तो मैने विपक्षीगण को इस बारे में विरोध किया तो आरोपी द्वारा मेरे साथ गाली-गलौच की गयी ओर मुझको जान से मारने की कोशिश की गई मुझे जान माल का गम्भीर खतरा बना हुआ है। जबकि मेरे को विस्वास दिलाया कि मेरे पुत्र नहीं है तो सांवरा को गोद ले ले आगे वंश चलता रहेगा तो मैं उनकी बातों में आ गया और मेने सांवरा को एक स्टाम्प लिखा परन्तु लिखाने के बाद ही उसके व्यवहार में परिवर्तन आ गया और मेरी व मेरी पत्नि की सेवा चाकरी नहीं कर रहां हैं प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नि को जान से मारने व की धमकी देते रहते है। और अभियुक्त गण प्रार्थी के साथ गाली-गलोच व मारपीट करने पर उतारू हो जाते है प्रार्थी के रहवाशी मकान से बाहर निकालना चाहते है और आरोपी प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नि को कई दिनों तक खाने-पीने को भी नहीं
देते है।प्रार्थी व मेरी पत्नि से मारपीट कर उनसे और रूपये व जेवरात मांगते रहते है।जब भी प्रार्थी की पुत्री उनसे मिलने आती है तो उसके साथ भी आरोपीगण गाली -गलोच व मारपीट करते है और प्रार्थी से मिलने भी नहीं देते हैं। और पड़ोसी व रिश्तेदार जब भी प्रार्थी की मदद करना चाहे तो आरोपी उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करते है। विपक्षी गणों से लोहे की जाली जो कि खेत के चारों तरफ लगा रखी है एवं सिंचाई पाईप विपक्षी गणों के पास है जिनको जब भी प्रार्थी विपक्षी गणों से मांगते है तो विपक्षी गण प्रार्थी के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते है ।उक्त घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना शक्करगढ़ में दी लेकिन आज दिनांक तक अभियुक्तगणों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।पीड़ित ने थानाधिकारी शक्करगढ को अभियुक्तगणों के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी की खातेदारी एवं गैर खातदारी और अन्य सामान जो कि अभियुक्तगणों ने जालसाजी पूर्वक हड़प ली है उसको दिलवाना फरमावे
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.