Site icon 24 News Update

पीटीईटी का रिजल्ट जारीःडूंगरपुर के मीत ने किया टॉप

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। राजस्थान प्री एजुकेशन टीचर टेस्ट का रिजल्ट आज जारी हो गया है। उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम बैरवा ने रिजल्ट जारी कर दिया है। वर्धमान महावीर ओपन विवि की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर देख सकते है। PTET में प्रदेशभर के 4 लाख 28 हजार 242 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसमें डूंगरपुर के मीत ने 600 में से 511 नंबर हासिल करके टॉप किया है। , PTET प्रवेश परीक्षा के जरिए ही राज्य के सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में एडमिशन होता है। इनमें दो साल बीएड कोर्स, 4 साल बीए, बीएड और बीएससी बीएड कोर्स होता है। इस बार PTET 9 जून को प्रदेश के 1055 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी। इसका रिजल्ट आज जारी किया गया है। इसके बाद पास होने वाले स्टूडेंट्स को ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। ऑनलाइन आधारित काउंसलिंग में उम्मीदवार अपनी रैंक और सीटों की उपलब्धता के आधार पर बी.एड और आईटीईपी प्रोग्रामों के लिए स्टूडेंट्स अपने पसंदीदा कॉलेजों में सीटें चुन सकते हैं।

Exit mobile version