24 न्यूज अपडेट. नई दिल्ली। एनटी को आज लोग नेशनल टॉर्चर एजेंसी कह रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई में धमाका कर दिया हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के स्कोर कार्ड रद्द कर दिए हैं। अब ग्रेस मार्क्स वाले 1563 बच्चों का री एग्जाम होगा। यह जानकारी केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी। उन्होंने कहा- जिनके स्कोर कार्ड रद्द होंगे, उन्हें फिर से परीक्षा देने का ऑप्शन दिया जाएगा। इससे पहले सरकार ने चुप्पी साध रखी थी और एनटीए बहाना बना रही थी। बहुत दबाव के बाद बताया गया था कि ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। ये ग्रेस नंबर क्यों दिए गए, किस फार्मूले पर दिए गए इसे अब भी राज रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट में आज (रिजल्ट को चुनौती देने वाली 3 याचिकाओं पर सुनवाई की। ये याचिकाएं 4 जून को रिजल्ट आने के बाद दाखिल की गई थीं। इन याचिकाओं में मांग है कि परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच -एक्सपर्ट कमेटी से कराई जाए। साथ ही 4 जून के रिजल्ट के आधार पर हो रही कॉउंसलिंग को रोका जाए। 5 मई को हुई नीट परीक्षा रद्द की जाए और परीक्षा को दुबारा होगा। सरकार ने आज दबाव के आगे खुद मान लिया कि 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए हैं। केंद्र ने सुप्रीम को बताया कि जिन 1,563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, उन्हें 23 जून को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। जस्टिस नाथ ने कमेटी ने सुझाव दिया गया है कि 1563 छात्रों के स्कोर कार्ड रद्द किए जाएंगे। छात्रों को बिना ग्रेस मार्क्स वाले उनके नंबर बताए जाएंगे। 1563 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा होगी। जो छात्र दोबारा परीक्षा नहीं देना चाहेंगे, उनका रिजल्ट पहली परीक्षा के आधार पर घोषित किया जाएगा। वकील ने बताया कि दोबारा परीक्षा को लेकर आज ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 23 जून को होगी, नतीजे भी जून में ही जारी किए जा सकते हैं, ताकि जुलाई में काउंसलिंग प्रभावित न हो। काउंसलिंग, रिजल्ट के बाद ही शुरू होगी। इधर टीचर अलख पांडे ने असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि उन बच्चों का क्या होगा जो सुप्रीम कोर्ट पहुंच ही नहीं पाए व उनका टाइम लॉस हो गया।
सुप्रीम कोर्ट का धमाका : ग्रेस मार्क्स वाले नीट कैंडिडेट्स का 23 जून को री-एग्जाम, 1563 देंगे दुबारा परीक्षा, 30 को आएगा नतीजा, एनटीए की खुली पोल

Advertisements
