Site icon 24 News Update

पीटीआई परीक्षा के 302 अभ्यर्थी अपात्र घोषित, कई नौकरी कर रहे पीटीआई की नौकरी पर लटकी तलवार

Advertisements


जयपुर। राजस्थान की पीटीआई भर्ती परीक्षा में चयनित होकर सुकून से नौकरी कर रहे कई पीटीआई की नौकरी पर गाज गिरने वाली है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गहन जांच के बाद कर्मचारी चयन आयोग ने पीटीआई भर्ती परीक्षा- 2022 के 302 लोगों को अपात्र घोषित किया है। 58 अपात्र अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी की गई है मगर 244 अपात्र की लिस्ट शिक्षा विभाग को भेजी है। इसको गोपनीय ही रखा गया है क्योंकि ज्यादातर इनमें से नौकरी पा चुके है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने 244 की लिस्ट गोपनीय रखी। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि यदि सर्टिफिकेट में झोलझाल है तो उनको नौकरियां कैसे मिल गईं। कहीं जांच के स्तर पर तो सेटिंग नहीं हुई या भ्रष्टाचार का खेल तो नहीं खेला गया।
आपको बता दें कि भर्ती परीक्षाओं में फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट मामले की जांच हो रही है व पांच साल में भर्ती हुए कर्मचारयों की डिग्री की जांच की जा रह है। एसओजी खास तौर पर पीटीआई भर्ती परीक्षा को टार्गेट पर रखा है व गहन जांच की जा रही है। कइ्र अभ्यर्थियों को संदिग्ध पाया गया है। कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने मीडिया से कहा कि राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड पारदर्शी तरीके से काम कर रहा है।
अब आयोग को मिली शिकायतों के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो रहा है तो काफी अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी सामने आ रही है। अभ्यर्थियों को फिर से डॉक्युमेंट वेरिफाई करने के लिए कहा गाय है। जब निर्धारित वक्त में अभ्यर्थियों ने जिन्होंने डॉक्युमेंट वेरिफाई नहीं करवाए हैं ऐसे 58 अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित किया गया है। अब बोर्ड द्वारा उन पर कार्रवाई की जाएगी। 100 अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।

Exit mobile version