Site icon 24 News Update

पीएम मोदी के जन्मदिन पर अजमेर दरगाह में लंग, बड़ी देग में पके 4 हजार किलो मीठे चावल

Advertisements

24 न्यूज अपडेट अजमेर। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अजमेर दरगाह में लंगर हुआ जिसमें दुनिया की सबसे बड़े देग में करीब 4 हजार किलों मीठे चावल पकाए गए, जिसे जायरीन और गरीब बस्तियों में वितरित किया गया। यहां विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में आज लंगर का आयोजन किया गया। देग (कड़ाहा) में मीठा चावल पकाया गया, जिसे जायरीन और गरीब बस्तियों में वितरित किया गया। खादिम सैयद अफसान चिश्ती ने बताया कि इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन और चिश्ती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में साढ़े चार हजार किलो मीठे चावल बड़ी देग में पकवाकर वितरित किए गए। मंगलवार रात 11 बजे बाद परंपरागत तरीके से बड़ी देग के नीचे चूल्हे को लकड़ियों से जलाया गया। बड़ी देग में पानी भरा गया। चावल, देशी घी, केसर, मेवा और शक्कर मिला कर उसे पकने दिया गया। 4 से 5 घंटे पकने के बाद मीठे चावल बुधवार सुबह आम जायरीन और गरीब बस्तियों में वितरित कर दिए गए।

Exit mobile version