24 न्यूज अपडेट. जैसलमेर। अरावली पर्वत शृंखलाओं में पहाड़ों की कटाई से नाराज मानसून अब धोरों में बरस रहा है व उदयपुर संभाग पानी को तरस रहा है। यहां बारिश मिलिमीटर में हो रही है वहां इंच-इंच पानी बरस रहा है जो सबको हैरान कर रहा है। मौसम का यह बदलता रूख साफ बता रहा है कि मानसून देवता अरावली पर्वतों के कटने से खासा नाराज है और सबक सिखाना चाहता है। बाड़मेर-जैसलमेर में ऐसी बारिश हो रही है जो पहले कभी नहीं देखी गई। जैसलमेर में दो दिन से भारी बारिश हो रही है। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया है। शहर से लेकर गांव तक सोमवार सुबह से रात तक लगातार बारिश के दौर ने यहां पर बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी हैं कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है। सड़कें जलमग्न होने से यातायात ठप हो गया हैं मौसम विभाग का कहना है कि जैसलमेर में पिछले 24 घंटे में चार इंच बारिश हो गई। बारिश से सोनार किले की दीवार को नुकसान हुआ है। मोहनगढ़ में एक कच्चे मकान की छत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। मंडाउ गांव की जिप्सम खदान इलाके में पानी आ जाने से कुछ मजदूर कमरे की छत पर जा बैठे। चारों तरफ पानी से घिरे 3 मजदूरों का प्रशासन ने रेस्क्यू कर जान बचाई। कई जगह कच्चे मकान, पेड़ आदि गिरे हैं। जिला प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए आज निजी और सरकारी दोनों स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। कंट्रोल रूम भी बनाया है जहां पर 24 घंटे आपात सूचना देकर सहायता प्राप्त की जा सकती है। इधर, जिले में सोमवार रात की भारी बारिश के बाद से गांवों का संपर्क टूट गया है। सम-धनाना मार्ग, कुलधरा-खाभा मार्ग, हड्डा गांव का मार्ग, नहरी इलाकों में भी भारी बारिश पहली बार देखने को मिली है। मौसम विभाग ने मंगलवार को येलो अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ों की कटाई से नाराज मानसून धोरां पर बरस रहा, जैसलमेर में सोनार किले की दीवार ढही

Advertisements
