Site icon 24 News Update

पहले ही दिन सलूम्बर जिले की जनता को रास आई “पहल योजना”

Advertisements

आजादी के बाद किसी जिला कलेक्टर के अभियान से शुरू हुआ सलूम्बर में जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने काम जिले में अब तक लगभग 66 हजार 38 लाभार्थी हुऐ लाभान्वित जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने बेडावल, समोड़ा में पहल योजना शिविर का किया निरीक्षण

24 न्यूज अपडेट सलूंबर 25 जुलाई। भारत सरकार और राजस्थान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से “पहल योजना शिविर’’ के तहत गुरुवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविरों के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र परिवारों को योजनाओ से जोड़ा गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया एवं सरपंच व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी शिविर में सहभागिता दिखाई।
इस दौरान शिविरों में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने लाभार्थियो से सीधा संवाद किया।

जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा की गांव-ढाणी में जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार कर इन योजनाओं से वंचित सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने का पुनीत कार्य करे।जिला कलक्टर संधू ग्राम पंचायत बेडावल और समोडा में पहल योजना शिविर में आमजन को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने सभी ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को बेहतर एवं खुशहाल बनाने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करना ही मूल ध्येय होना चाहिए।

जिला कलक्टर ने पहल योजना शिविर का निरीक्षण कर विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन करते हुये विभागों द्वारा मौके पर दिये लाभ की जानकारी ली।  उन्होंने कहा कि पहल योजना का उदेश्य गांव-ढाणी में घर बैठे नागरिकों को पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ देना है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शिविर में कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुये कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना है इसमेें अधिकारी एवं जागरूक नागरिक भी सक्रियता से भागीदारी निभाकर पात्रजनों को योजनाओं का लाभ दिलायें।

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग योजनाओं की जानकारी प्रदान कर पात्रता के आधार पर आवश्यक दस्तावेजों के बारे में मौके पर बतायें जिससे पात्र नागरिक आवेदन कर सकें। उन्होंने ऑनलाइन आवेदनों की प्रक्रिया तथा ई-केवाईसी के माध्यम से लाभ की प्रक्रिया के बारे में भी बताने के निर्देश दिये। उन्होंने आम नागरिकों को आधार,जनाधार, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, उज्जवला योजना सहित कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया। 

ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में आमजन ने उत्साह से भाग लिया और आमजन को योजनाओं से जुड़े लाभों की जानकारी से अवगत कराते हुए मौके पर ही विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण का कार्य किया गया।

शिविरों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष व्यवस्था करते हुए आमजन स्वास्थ परिक्षण, आयुष्मान कार्ड की ई केवाईसी, सिकल सेल, आभा आईडी, एनसीडी स्क्रीनिग, रक्त चाप की जांच, मधुमेह आदि की जांच भी की गई।

जिले में अब तक लगभग 66 हजार 38 से अधिक लाभार्थी हुऐ लाभान्वित
आधार कार्ड में 1290,जनआधार 2310 बिजली 244,बैंक खाता 7196,पीएम जीवन सुरक्षा बीमा योजना 15853,पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना 8809,अटल पेंशन योजना 3431, कैटल शेड योजना 1272,कृषक परिवार 2464,म्युटेशन 1189, उज्ज्वला योजना 24,विश्वकर्मा योजना 2712,श्रम योगी मानधन योजना 1500,ई श्रम पंजिकरण 8480, विशेष योग्यजन 555,रोडवेज पास 595,जन्म प्रमाण पत्र 3611, मृत्यु प्रमाण पत्र 1368, स्काॅलरशिप( निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास 1225, पेंशन 510,पालनहार 147,कन्यादान 20,विवाह पंजीयन 933 इत्यादि योजनाओ में कुल अब तक कुल 66 हजार 38 लाभार्थियों को योजनाओ से जोड़ा गया।

आज यहां आयोजित होंगे शिविर– पंचायत समिति सराडा की ग्राम पंचायत सराडा,पंचायत समिति लसाड़िया की ग्राम पंचायत आंजनी,पंचायत समिति सेमारी की ग्राम पंचायत उदात फला,पंचायत समिति सलूम्बर की ग्राम पंचायत घाटी,पंचायत समिति झल्लारा की ग्राम पंचायत शेषपुर,पंचायत समिति जयसमंद की ग्राम पंचायत बड़गांव में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version