24 न्यूज अपडेट सलूंबर. सलूंबर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिंधु के नवाचार पहल योजना शिविर का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा हे। योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की पंचायत में लग रहे शिविर में आम जन को राज्य सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास जारी है। सोमवार को सराडा तहसील के डेलवास गांव में पहल योजना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और जिन्होंने विभिन्न विभागों के मौजूद अधिकारियों से वार्ता कर किस तरह से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जाए इसके प्रयास किए। आपको बता दे कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के चलते आमतौर पर चुनिंदा सरकारी योजनाओं का लाभ ही पहुंच पाता है लेकिन सलूंबर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के प्रयास से पहल योजना शुरू की गई वर्तमान में सलूंबर जिले की विभिन्न पंचायत समितियां में अलग-अलग ग्राम पंचायत में पहले योजना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डेलवास में आयोजित शिविर में भी ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई और उन्होंने जिला कलेक्टर के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शिविर के माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी मिली है जो हमारे जीवन के बदलाव के लिए बड़ी महत्वपूर्ण साबित होगी। शिविर में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि आमतौर पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को जानकारी के भाव में कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन एक छत के नीचे सभी जानकारियां उपलब्ध होने से ग्रामीणों में खुशी है। आमजन की मूलभूत सुविधाओं के साथ नामांतरण से लेकर बिजली कनेक्शन तक की सुविधा पहला शिविर में उपलब्ध करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि पहल योजना शिविर में विभिन्न 23 योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ा जा रहा है। शिविर के माध्यम से एक लाख से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा गया है।
गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंच रही है पहल योजना , ग्रामीणों को मिल रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ

Advertisements
