24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। हवेली परिवार राजस्थान द्वारा चलाई जा रही मुहिम पर्यावरण संरक्षणम के 33वे संस्करण में हवेली परिवार के सदस्य मोहित शर्मा एवम प्रांजली कंसारा की शादी में आये हुए मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में औषधीय पौधों का वितरण किया गया।
हवेली परिवार के सदस्य आयुष लोढ़ा ने बताया कि यह मुहिम विगत सात वर्षों से चलाई जा रही है एवम जिसमे मांगलिक कार्यो में पर्यावरण संरक्षण हेतु सजगता बढ़ाने हेतु पौधों का वितरण कर उनकी जीवन भर देखभाल करने के संकल्प पत्र भरवाए जाते है।
दूल्हे के पिता कृपाशंकर शर्मा ने हवेली परिवार के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की सराहना करते हुए इससे सामाजिक चेतना के साथ साथ पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास जागरूक होगा एवम प्राकृतिक संरक्षण कार्यक्रमो को बल मिलेगा।
दुल्हन के पिता राजकुमार कंसारा ने दूषित पर्यावरण से आमजन के जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है और गर्मी का दुष्प्रभाव भी विगत गर्मी में बहुत ज्यादा देखने को मिला है अतएव नियमित पौधरोपण एवम उनकी देखभाल की यह मुहिम आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगी।
दूल्हे की माता श्रीमती निर्मला शर्मा ने बताया कि उनके पुत्र को शुरू से ही पर्यावरण संरक्षण में रुचि थी एवम एवम हवेली द्वारा चलाए गए हर अभियान का वह हिस्सा रहा है जिसके चलते उसने इस मुहिम को आगे बढ़ाने हेतु अपने विवाह में 101 पौधों को वितरण करने का संकल्प लिया.!
दूल्हे की बहन ओजश्री शर्मा एवम जीजाजी रोहित व्यास , योहांश व्यास ने हवेली परिवार का साधुवाद करते हुए कहा कि सामाजिक जनजागरण की इस महामुहीम का हिस्सा बनकर उन्हें बहुत खुशी की अनुभूति हुई है एवम निकट भविष्य में भी वो हवेली परिवार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक मुहिमों को समर्थन देते रहेंगे।
इस आयोजन पर हवेली परिवार के संजय नागदा, प्रद्युमन सिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.