Site icon 24 News Update

पर्यटन सीजन की शुरुआतः जयसमंद में 3 महीने बाद जीप सफारी शुरू

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है और प्रदेशभर के सभी टाइगर रिजर्व व सेंचुरी में आज से जीप सफारी शुरू हो गई है। उदयपुर संभाग की जयसमंद, कुंभलगढ़ और बस्सी सेंचुरी में वन विभाग ने तैयारियां कर शुरू कर दी है ।सलूंबर जिले की जयसमंद सेंचुरी में विभाग ने ट्रैक की मरम्मत कर शुरू दी है। यहां भी सुबह 6 से 9 और शाम को 4 से 6 बजे तक दो फेरों में सफारी होगी। अभी 5 गाड़ियां संचालित हैं और सफारी का टिकिट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है। इसमें 14 और 22 किमी के दो ट्रैक हैं। इस जंगल में तेंदुए, जंगली सूअर, भालू, नीलगाय, मोर, बंदर समेत कई प्रजाति के वन्यजीवों को देखा जा सकता है। सेंचुरी का गेट उदयपुर-बांसवाड़ा हाईवे पर है।

Exit mobile version