Site icon 24 News Update

पदाधिकारी बोले 100 दिन की कार्ययोजना में मुद्दा लिया, 6 माह बाद भी नतीजा नहीं

Advertisements

शिक्षा मंत्री को सौपा ज्ञापन, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की उठाई मांग

24 न्यूज अपडेट सलूम्बर. राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान के नेतृत्व में शिक्षामंत्री से सर्किट हॉउस उदयपुर मे मुलाकात कर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की हैं।जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह शक्तावत ने बताया कि नई सरकार के गठन के दौरान 100 दिवसीय कार्ययोजना में स्थानांतरण प्राथमिकता के साथ करने की घोषणा की थी, लेकिन 6 माह का समय बीत जाने के बाद भी अब तक न तो नीति बनी है और न ही तबादले हुए है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को 14 सूत्री मांग पत्र देकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों सहित सभी श्रेणी के स्थानांतरण शुरू करने की मांग की।
शक्तावत ने बताया कि साल 2018 के बाद के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों के एक बार भी स्थानांतरण नहीं किए गए। केवल हर बार आश्वासन ही दिए गए। संघ ने शिक्षा विभाग में पारदर्शी शिक्षक स्थानांतरण की नीति के अनुसार करने की भी बात की। संघ की ओर से शिक्षा मंत्री को दिए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि प्रदेश में पिछले चार शैक्षिक सत्रों से तृतीय श्रेणी से वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता, वाइस प्रिंसिपल से प्रिंसिपल, डीईओ आदि पदों पर डीपीसी और पदस्थापन नहीं होने से स्कूलों तथा कार्यालयों में बड़ी संख्या में शिक्षक संवर्ग एवं शिक्षा अधिकारियों के पद रिक्त है। इस मौके पर नवीन व्यास,भैरूलाल कलाल, सतीश जैन,कमलेश बड़गांव,सोहन गरासिया लोकेश मीणा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version