24 न्यूज अपडेट. जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान के लाखों युवाओं को एक नया काम दिया गया है। भर्ती परीक्षा के ड्रेस कोड में बदलाव करते हुए अब सर्दियों के मौसम में अभ्यर्थी गर्म कपड़े पहनकर आ सकते हैं। गर्मी में आधी आस्तीन का शर्ट पहन कर आना होगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने पत्रकारों को बताया कि बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं के ड्रेस कोड में संशोधन करते हुए सर्दी और गर्मी में अलग – अलग ड्रेस कोड लागू किया गया है। 1 मार्च से 31 अक्टूबर तक अलग और 1 नवंबर से 28-29 फरवरी तक अलग ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। आलोक राज ने बताया कि बोर्ड ने सर्दी के दिनों के हिसाब से नवंबर से फरवरी तक के ड्रेस में बड़ा बदलाव किया है। अभ्यर्थी कोट, जैकेट, पूरी आस्तीन का शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी, स्वेटर पहनकर भर्ती परीक्षा में आ सकते हैं। मेटल का बटन, चेन या बड़े बटन नहीं होने चाहिए। जबकि शर्ट में किसी तरह का बैज नहीं होना चाहिए। यही नहीं कहा गया है कि ऐसी कोई ड्रेस नहीं होनी चाहिए, जिसमें कोई आपत्तिजनक सामग्री छुपाने की संभावना हो। महिलाएं अपने बालों में रबर बैड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर आ सकती हैं। संदेह होने पर अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर कोट, जैकेट, जर्सी या स्वेटर उतारकर, सिर पर लगा स्कार्फ हटाकर तलाशी देनी होगी। टाई, मफलर, जरकिन, शॉल पहनकर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। मार्च से अक्टूबर तक होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पुरुष अभ्यर्थी आधी, पूरी आस्तीन के शर्ट, टीशर्ट पहनकर आ सकेंगे। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, चुन्नी या साड़ी, आधी और पुरी आस्तीन का कुर्ता – ब्लाउज पहनकर आ सकेंगी। अभ्यर्थियों को ध्यान रखना होगा कि ड्रेस में बड़ा बटन, मेटल का बटन, जड़ाऊ पिन, बैज या फूल जैसा कुछ नहीं लगा हो। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट किया कि किसी भी ड्रेस को पहनकर आने में या ड्रेस कोड में शामिल होने के संबंध में संदेह या विवाद हो तो केंद्र पर परीक्षा से जुड़े अधिकारी का निर्णय मान्य होगा। हवाई चप्पल, सैंडल, जूते और मोजे सभी छोटे टखने तक के पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। मेटल चेन वाले जूते को पहनने की अनुमति नहीं होगी। ड्रेस कोड में बदलाव कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा से लागू होगा।
पढ़ाई छोड़ो,एग्जाम से पहले ड्रेसकोड वाली ड्रेस सिलवाओ, बिना बटन वाला स्वेटर, आधी आस्नी का शर्ट पहनो, आरपीएससी ने किया राजस्थान में भर्ती के लिए गर्मी-सर्दी का अलग ड्रेस कोड लागू

Advertisements
