24 न्यूज अपडेट. जयपुर। कहते हैं कि समझदार बनो, लकीर के फकीर नहीं लेकिन आधीनस्थ बोर्ड के कर्णधारों को लाखों छात्रों की आस्तीन परीक्षा से पहले काटने के बाद अब जाकर यह समझ में आया है कि वे गलत कर रहे थे जबकि नकल करने वाले कहीं और ही अकल लगा कर अपना काम कर रहे थे। मजे की बात तो यह थी कि आरपीएससी भी भोले भाले विद्यार्थियों के शर्ट की आस्तीन काट रही थी जबकि आस्तनी के सांप जो पेपरलीक कर रहे थे वो खुद आरपीएससी में छिपे हुए थे। 27 और 28 सितंबर को समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में जब कई अभ्यर्थी के सूट की आस्तीन काटने का वीडियो वायल हुआ तो आरपीएससी पर गंभीर सवाल उठने लगे। आखिरकार दबाव में आकर अब आस्तीनें नहीं काटने का फैसला किया गया है। पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की पूरी आस्तीन की शर्ट को काटकर आधी आस्तीन का नहीं किया जाएगा। कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष के आलोक राज ने खुद सोशल मीडिया पर इसका जिक्र किया है। आलोक राज ने सोशल मीडिया पर लिखा- अब आपके शर्ट की बाजू (आस्तीन) नहीं काटी जाए, ऐसा आदेश जारी कर रहे हैं। नोटिफिकेशन शीघ्र ही जारी होगा। पूरी बाजू की शर्ट चलेगी, लेकिन सादा बटन वाली। दरअसल, एग्जाम के समय अक्सर अभ्यर्थियों के फुल आस्तीन की शर्ट को सुरक्षा गार्ड या एग्जाम करवाने वाले स्टाफ कैंची से काटकर आधी आस्तीन की कर देते हैं। इससे न केवल अभ्यर्थियों को शर्मिन्दा होना पड़ता है, बल्कि अभ्यर्थियों को आर्थिक नुकसान भी होता है। एग्जाम देने के बाद घर जाते समय खराब शर्ट को पहनकर जाना ऐसा लगता है मानों किसी जेल से छूटकर आए हों। पुरूष और महिला अभ्यर्थियों दोनों के लिए शर्मिन्दगी भरा होता है। आपको यह भी बता दें कि 27 सितंबर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) ग्रेजुएशन लेवल की परीक्षा हुई थी। दूसरी पारी के पेपर में जयपुर में एक स्टूडेंट की जनेऊ उतरवा दी गई। दूसरे दिन पीड़ित अभ्यर्थी ने कलेक्टर के नाम लेटर लिखकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस विवाद के बाद विप्र फाउंडेशन ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विप्र फाउंडेशन राजस्थान के प्यारेलाल शर्मा ने कहा- राजस्थान में ब्राह्मणों के साथ हुए व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर सरकार ने जल्द से जल्द दोषी पुलिसकर्मी और स्कूल स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो ब्राह्मण समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा। इस विवाद पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सफाई दी थी। उन्होंने कहा था- जनेऊ में किसी तरह का लॉकेट या कोई धातु होता है तो उतरना जरूरी होता है। इस मामले की जांच करवाई जाएगी। इसके साथ ही भविष्य में ऐसा न हो उसको लेकर भी कोई ठोस नीति बनाई जाएगी।
अधीनस्थ बोर्ड को आई अकल : पेपरलीक में आस्तीन नहीं आस्तीन के सांप है जिम्मेदार,,,,‘‘लौट के बुद्धु फुल शर्ट पर आए’’, विवाद के बाद बोर्ड ने कहा अब नहीं काटेंगे आस्तीन, अब जनेउ भी नहीं उतरवाएंगे

Advertisements
