Site icon 24 News Update

पटवारियों की हड़ताल से जनता की बढ़ी मुसीबत, तहसील कार्यालय में थम गया काम

Advertisements

रिपोर्ट – दीपक पटेल

24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर। 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवार संघ की ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। सोमवार से शुरू हुई हड़ताल व धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही, जिसका असर क्षेत्रवासियों पर देखने को मिल रहा है। सराड़ा उपखण्ड के पटवारी संघ ने भी तीसरे दिन लगातार सराड़ा तहसील कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करते हुए हड़ताल की। बताया गया कि तीन दिन पटवारी संघ के पेनडाउन हड़ताल के बाद क्षेत्रवासियों को अपने कामकाज के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है व पटवार मंडल के चक्कर काट कर बैरंग लौटना पड़ रहा है। पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि लंबे समय तक संघ की ओर से 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से मांग की जा रही है पर अभी तक इस पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने से संघ में रोष व्याप्त है। सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय करते हुए हड़ताल की जा रही है, जो मांगों के नहीं माने जाने तक जारी रहेगी। बुधवार को सराड़ा तहसील कार्यालय के बाहर पटवार संघ सराड़ा के अध्यक्ष मोहन मीणा, उपाध्यक्ष हेमेंद्र कुमार गमेती सहित संगठन के शकीला शेख बानू , प्रिया कुमारी प्रजापत, भूपेंद्र सुथार, ललित कुमार पटेल, चेतन मीणा , गोकुलचंद्र मीणा, धनराज मीणा, कमलेंद्र सिंह खरवड़, सुरजमल मीणा, कालूलाल मीणा, भूपेश मीणा, हिना कुमारी मीणा, वर्षा मीणा, दीपक वैष्णव ,रेखा मीणा, महेंद्र पटेल सहित अन्य के नेतृत्व में धरना देते हुए अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए नारेबाजी की।
इधर, ग्रामीणों ने बताया कि पटवारियों के पेनडाउन हड़ताल पर व जाने के बाद क्षेत्रवासियों को अपने व काम के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटवारियों के तहसील मुख्यालय पर व धरना-प्रदर्शन करने से पटवार मंडल पर ताला लगा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को यहां चक्कर काट कर बैरंग लौटना पड़ रहा है।

Exit mobile version