Site icon 24 News Update

चौरासी के 251 बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, 2 लाख 55 हजार 375 वोटर, एक ट्रांसजेंडर मतदाता

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के तहत 13 नवम्बर, बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सभी 251 मतदान केन्द्रों पर मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार को डूंगरपुर के श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय परिसर से पोलिंग पार्टियों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री के. विवेकानंदन और जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने पोलिंग पार्टियों के अंतिम प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर मॉक पोल से लेकर मतदान समाप्ति के बाद तक ईवीएम प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित की जाए। सभी कार्य समय पर पूर्ण करें। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एक दूसरे से समन्वय रखें। जैसे ही मतदान समाप्त होता है ईवीएम को प्रोटोकॉल के अनुसार लेकर डूंगरपुर रिसीविंग सेंटर के लिए रवाना हो जाए। सहायक प्रशिक्षण प्रभारी वैभव पाठक, डीएलएमटी दुष्यंत पण्ड्या, विमल साद और फूलशंकर त्रिवेदी ने मॉक पोल, वास्तविक मतदान के दौरान विशेष परिस्थितियों और मतदान अधिकारी के कर्तव्यों के बारे में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के बाद पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री देकर रवाना किया गया।
मतदान दल रवानगी स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह चौधरी, रिटर्निंग ऑफिसर कपिल कोठारी पूरे समय मुस्तैद नजर आए। उन्होंने आखिरी पोलिंग पार्टी रवाना होने तक व्यवस्थाएं संभाली। पोलिंग पार्टियों के सदस्यों के पास जाकर व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया और चुनाव संपन्न करवाने के लिए शुभकामनाएं दी। खास तौर से महिला मतदान कर्मियों और दिव्यांगजन कार्मिकों में लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका को लेकर उत्साह नजर आया। मतदान रवानगी स्थल पर सभी व्यवस्थाओं पर पोलिंग पार्टियों ने संतोष जाहिर किया। उल्लेखनीय है कि चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 55 हजार 375 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 1 लाख 30 हजार 647 पुरुष, 1 लाख 24 हजार 727 महिला तथा एक ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
आज मतदान अवश्य करें – जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने सभी मतदाताओं से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने और लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाने की अपील की है। मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क, स्काउट-गाइड, व्हील चेयर आदि की व्यवस्था की गई है। विधानसभा क्षेत्र में आठ महिला कार्मिक मतदान केन्द्र, एक दिव्यांग कार्मिक मतदान केंद्र, ईको फ्रैंडली और मॉडल मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
8 मतदान केन्द्रों पर महिला और 1 पर दिव्यांगजन कार्मिक करवाएंगे मतदान
राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार उपचुनाव के लिए 8 महिला कार्मिक मतदान केन्द्र, 01 दिव्यांगजन कार्मिक मतदान केन्द्र और 10 ईको-फ्रैंडली मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। ईको-फ्रैंडली मतदान केन्द्रों पर ईको फ्रेंडली सेल्फी बूथ भी बनाए गए हैं। राप्रावि. मेरोप, , राउमावि नवीन परिसर घुवेड़ (दायां भाग), श्री मणिलाल पण्ड्या राउमावि. सीमलवाड़ा दायां भाग, स्व. रेवाशंकर पण्ड्या राउमावि. धम्बोला (बायां भाग), राप्रावि. चुण्डावाड़ा, राउमावि. भाणासीमल, राउप्रावि. नानोड़ा, राउमावि. गडापट्टापीठ (बायां भाग) में महिला कार्मिक मतदान संपन्न करवाएंगी। वहीं, राउप्रावि. ढेचरा मसूर में दिव्यांगजन कार्मिक मतदान करवाएंगे।

Exit mobile version