ज़िला कलेक्टर शेखावत के नवाचारों तथा प्रभावी मॉनिटरिंग के परिणाम स्वरूप कोटड़ी ब्लॉक जोन में प्रथम एवम देशभर मे 11वे स्थान पर
24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा गुरुवार को नीति आयोग द्वारा संचालित आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की रैंकिंग जारी की गई , जिसमे शाहपुरा ज़िले का कोटड़ी ब्लॉक ने जोन में प्रथम एवम देश मे 11वी रैंक हासिल करी है।
आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा नीति आयोग का एक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य पिछड़े हुए ब्लॉको पर विशेष ध्यान देकर उनके मानको को शत प्रतिशत करना है | पूरे देश मे 500 ऐसे ब्लॉक है जिनको इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है एवम प्रत्येक ब्लॉक पर नीति आयोग द्वारा एक फेलो को ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बनाया गया है जिनका कार्य संबंधित विभागों की मॉनिटरिंग एवम डेटा संकलन की होती है। इस कार्यक्रम में 39 इंडिकेटर के जरिये रैंकिंग बनाई जाती है।गत क्वार्टर की रैंकिंग में कोटड़ी ब्लॉक की रैंक 468वी थी किंतु ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने नवाचार एवम प्रभावी मोनिटरिंग के जरिये रैंकिंग देशभर में कोटड़ी ब्लॉक को 11वे स्थान पर पहुचा दिया है। पिछली रैंकिंग में चिकित्सा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग एवं ODF में कोटड़ी की स्तिथि चिंताजनक थी, परंतु ज़िला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने इसमे जन-चेतना रथ जैसे नवाचार का सुझाव दिया, जिसमे ब्लॉक में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगो की हाइपरटेंशन एवम डाइबिटीज़ की जांच हेतु कर्मचारियों को जनता तक पहुँचाया गया एवम उनकी जाँच की गई, यह सर्विस एट दूर स्टेप का एक बेहतरीन उदाहरण बना।कोटड़ी ब्लॉक में सभी विभागों ने ज़िला कलेकर के नेतृत्व में लगातार प्रयास कर के इस मुकाम को हासिल किया है। नीति आयोग द्वारा इस कार्यक्रम के लिए इनाम की घोषणा भी की है, जिसके अंतर्गत जोन में प्रथम आने वाले ब्लॉक को विकास कार्यो हेतु 1.5 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि नीति आयोग द्वारा प्रदान की जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.