Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। नीट परीक्षा को लेकर इन दिनों पूरे देश में घमासान मचा हुआ है। एक ही सेंटर के बच्चों के पूरे में से पूरे नंबर आ जाने और एक ही रैंक पर 67 बच्चों के आने के बाद से पूरे देश में बवाल मचा है। एनटीए के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं व इस परीक्षा एजेंसी पर भी कार्रवाई की मांग हो रही है। एनएनसयूआई ने इसे आज मुद्दा बना कर पूरे देश में प्रदर्शन किए। अजमेर में सुबह जंगी प्रदर्शन हुआ व उदयपुर में दोपहर में प्रदर्शन किया गया। इसमें परीक्षा पेपर लीक होने और रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर बच्चों को राहत दिलाई जाए। प्रदर्शन में कुछ शिक्षक भी शामिल थे जिन्होंने कहा कि नीट के अभ्यर्थियों के साथ न्याय होना चाहिए। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे।

