Site icon 24 News Update

नियम विरोध समायोजन से शिक्षकों में भारी आक्रोश
दर्जनों शिक्षक पहुंचे परियोजना लेकर deo प्रारंभिक व माध्यमिक  कार्यालय

Advertisements


संगठन की मांग पर शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने जारी किया तीन दिन में परिवेदन निस्तारण का आदेश
विभिन्न अधीशेष  शिक्षकों के समायोजन को लेकर deo प्रारम्भिक द्वारा   जारी 440 की सूची मे 152 शिक्षकों ने परिवेदना दी व deo माध्यमिक द्वारा जारी 721 की सूची मे से 157 शिक्षकों द्वारा नियम विरुद् समायोजन  की परिवेदना प्रस्तुत की
निदेशक द्वारा समायोजन की जो गाइड लाइन  दी गई उस से परे जा कर कई शिक्षकों को  गलत तरीके से नजदीक व दुरस्त विद्यालय मे समायोजन किया गया।

इसको लेकर  शेर सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान पंचायती राज एंव माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृव मे सेकड़ो शिक्षकों ने deo कार्यालय का गेराव किया व नीयम  विपरीत हुए  समस्त समायोजन निरस्त करने व प्राप्त परिवेदना  का नियमानुसार निस्तारण नही हुआ तो संघ द्वारा दोनों कार्यालय के बाहर  धरना दिया जायेगा।
इस समायोजन मे जम कर धांधलिया हुई जो निम्न प्रकार है
1 तख्त सिंह  L 2 शिक्षक  जो लिवर ट्रांसस्पालेंट   है को  रा उ मा वि डांगी वाडा सलुम्बर से रा उ मा वि कडूनी सलुम्बर किया जबकि उनके peeo मे पद रिक्त था
2रेखा खत्री L 1 विडो  व blo  तथा  कॉमर्स  की होते हुए L2 बता कर नियम विपरीत gss देवली ग्रामीण से  gups आड़ मे किया
इसी तरह आशा खबिया, हिना हिंगड ,आशा बानू  आराधना व्यास आदि सब का नियम विरुद् समायोजन हुआ
3 इसी प्रकार कही विद्यालयों मे  एक से अधिक शिक्षक अधिशेष होने पर  नीयमा नुसार वरिष्ठ को  वही समायोजन  कर कनिष्ठ को  अन्य स्कूल मे समायोजन करना था उसकी जगह कनिष्ठ को  वही समायोजित कर वरिष्ठ को अन्यत्र भेज समायोजीत किया गया।
1 अश्विन पांड्या, प्रिया मीना, हेमलता चौबीसा, वर्षा गामेती, निर्मला मीना
इसी  प्रकार कही शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र से  उठाकर  शहरी क्षेत्र मे समायोजित किया गया
1-  रूप श्री सिंह अध्यापिका  को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वासनिकला मावली से राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 6 सबीना खेड़ा उदयपुर
2- सुनीता गुजर अध्यापिका को महात्मा गाँधी  राजकीय विधालय सिंधियों का वास  मावली से राजकीय बालिका उच्च  प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 6 सबीना खेड़ा उदयपुर मे समायोजन किया  जो नियम विरुद् है।
साथ ही  चौहान ने  शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी कि जिन शिक्षको  की जायज परिवेदनाए उनको समाधन से पहले मूल विधालय से  कोई भी peeo कार्य मुक्त  न करे।

Exit mobile version