Site icon 24 News Update

नियम विरूद्ध समायोजन व परिवेदनाओं पर सुनवाई नहीं करने पर शिक्षकों ने की कलेक्टर से जांच की मांग, धरने की चेतावनी

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। अधिशेष शिक्षको के समायोजन से पीड़ित हुए शिक्षकों द्वारा राजस्थान पंचायती राज एंव माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान के नेतृत्व मे परिवेदना निस्तारण न होने पर सेकड़ो शिक्षको ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय माध्यमिक मे आक्रोश व्यक्त किया , कार्यालय मे जिलाशिक्षा अधिकारी लोकेश भारती नही होने व संस्थापन कार्यालय मे प्रभारी द्वारा ताला लगा बाहर चले जाने पर शिक्षको ने भयंकर नारे बाजी कर शिक्षको द्वारा दी परिवेदना पर की गई कार्यवाही व भेजे गाये प्रस्ताव की कॉपी दिखाने पर अड गए। उसके बाद सभी पीड़ित शिक्षक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर श्री महेंद्र कुमार जैन से सुखाड़िया रंगमंच पर पहुंचे चूंकि ये परिवेदना निस्तारण समिति के अध्यक्ष थे जब प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान द्वारा शिक्षकों की परिवेदना निस्तारण क्यो नही हुई पूछा तो उनका कोई संतोष प्रद जबाब नही मिला ,सभी शिक्षिकाओ ने नियम के तहत आने व परिवेदना निस्तारण की मांग रखी, शिक्षिका सुमित्रा जिनका पाथरपाड़ी कोटडा से 50 ाउ दुर रणीया गेंग के गाँव कुकावास कोटड़ा भेजने पर रोते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी व्यथा सुनाई जबकि पास के विधालय मे पद रिक्त था। इसी प्रकार वर्षा गमेती अध्यापिका के पति आर्मी मेन होकर गुवाहावटी मे पोस्टेड है उनको राज्य सरकार के आदेश अनुसार पास मे समायोजन करने की बजाय 50 ाउ दूर जाबला कर दिया। करुणा पांड्या विधवा होते हुए 40 ाउ दूर अमर पूरा कर दिया इसी प्रकार ममता कटारा का 120 ाउ गुडेल समायोजन कर दिया इसी प्रकार सभी ने अपनी व्यथा व नियम की जानकारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखी उनपर काफी दबाब बनाया उसके बाद परिवेदना ली।
इसके बाद सभी पडित शिक्षक जिलाधीश के पास पहुंचे व लिखित मे अपनी परिवेदना देते हुए किये गए समायोजन की उच्च स्तरीय कमेटी से जाँच व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही व परिवेदना निस्तारण न होने तक रिलीव न करने का ज्ञापन सोपा साथ ही 5 दिन नियम अनुरूप परिवेदना निस्तारण न होने पर 2 जनवरी से शिक्षक संघ के नेतृत्व मे धरने पर बैठने का निर्णय लिया गया। ज्ञापन मे ईला शर्मा, कालू लाल गरासिया, बबलेश गुप्त, शाहीन बानू, अश्विन पांड्या, विमला कटारा, करुणा पांड्या, संदीप पंचोली, हीरा लाल पटेल सोनल मेघवाल, सुमित्रा सोमानी, कही शिक्षको के साथ संघ के जिला अध्यक्ष सतीश जैन प्रदेश उपा अध्यक्ष नवीन व्यास, जिला अध्यक्ष सलुम्बर स्वरूप सिंह, कमल सिंह शक्तावत, हितेंद्र दवे, गजेंद्र शर्मा, व संगठन मंत्री भेरुलाल कलाल उपास्थि रहे।

Exit mobile version