कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा।बिनोता कस्बे में बुधवार को महिलाओं द्वारा निमड़ी माता की पूजन कर सातुड़ी कजली तीज का पर्व धूमधाम के साथ मनाया मोहनी बाई भारद्वाज प्रेमलता तिवारी ने बताया कि सातुड़ी तीज पर्व पर महिलाएं अपने परिवार में सुख समृद्धि खुशहाली की कामना को लेकर पूरे दिन उपवास रख कर सायंकाल पूजा की थाली सजाकर नए वस्त्राभूषण पहन कर नीमड़ी माता की कथा सुनी सत्तू के लड्डू बनाकर पूजन की गई कथा सुन चन्दमा को अर्ध्य देकर बड़े बुजुर्गों के चरण छूकर आशीर्वाद लिया सत्तू का स्वादिष्ठ व्यंजन खाकर व्रत खोला
पूजन कथा श्रवण के दौरान निकिता भट्ट मावली, निर्मला शर्मा विजयपुर,लीला पुरोहित,जरमर ,कमला शर्मा गादोला उर्मिला शर्मा, माया भारद्वाज, पार्वती शर्मा,गायत्री तिवारी,हेमलता भारद्वाज ,नीमा शर्मा,कैलाशी बाई पारासर ,चंदा भारद्वाज आशा पाराशर , मंजू तोतला ,सपना जोशी, पलक गोड़ पूजा तिवारी,सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने अलग अलग पूजा के स्थान पर पूजन किया

