कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। बिनोता कस्बे में सुहागिन महिलाओं द्वारा रविवार को करवाचौथ का पूजन कर व्रत उद्यापन किया पिच्यासी वर्षीय पार्वती बाई पत्नी पन्ना लाल व्यास उम्र 89 साल ने बताया कि है बताया कि करीब सत्तर साल से अपने पति की लंबी उम्र परिवार में खुशहाली की कामना को लेकर करवा चौथ का व्रत करती आ रही हु रविवार को सुहागिन महिलाओं ने करवाचौथ पूजन की थाली सजाकर नए वस्त्राभूषण पहन कर साय छह बजे बाद शुभ मुहर्त में चौथ माता की पूजा अर्चना कर कथा सुनी कई व्रतधारी महिलाओं ने पूरे दिन निराहार रहकर पानी भी ग्रहण नही किया पूजा चंद्रोदय के बाद चांद के दर्शन कर अर्ध्य देकर जल ग्रहण किया बड़ी संख्या में बुजुर्ग नवविवाहिता महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु परिवार में सुख शांति अमन चौन खुशहाली की कामना को लेकर पूजा अर्चना की बड़े बुजुर्गा के चरण छूकर आशीर्वाद लिया बिनोता में सदर बाजार लक्ष्मी नाथ मन्दिर ,तिवारी हाउस ,सहित कई स्थानों पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर व्रत कथा सुनी ,पूजा अर्चना के दौरान प्रेमलता तिवारी मीना लुहार सूरज वैष्णव प्रमिला लुहार उर्मिला शर्मा मंजू शर्मा गरिमा पंचोली हेमलता भारद्वाज निर्मला भारद्वाज माया शर्मा कांता पालीवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूजा अर्चना की।

