24 न्यूज अपडेट, स्टेट डेस्क। जयपुर एसीबी ने एक पटवारी और सरपंच पति को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा। ये लोग नामांतरण खोलने के बदले में 5 हजार रुपए की घूस लेते धरे गए हैं। एसीबी मुख्यालय में अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। डीजी (एसीबी) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि हरिनारायणपुरा के पटवारी कुलदीप सिंह और हरिपुरा कोटखावदा निवासी सरपंच पति रामस्वरूप को पकडा गया है। पटवारी कुलदीप सिंह के पास नरपतपुरा उर्फ हरिपुरा कोटखावदा का अतिरिक्त चार्ज है। एसीबी की हेल्प लाइन नंबर पर परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी जिस पर कार्रवाई हुई।कृषि भूमि के नामातंरण खोलने की एवज में पटवारी कुलदीप सिंह रिश्वत की मांग कर रहा था। रकम की डिमांड सरपंच पति रामस्वरूप के माध्यम से हुई व 9 हजार रुपए की डिमांड की गई। रिश्वत की रकम नहीं देने पर लगातार उसे परेशान किया जा रहा है। एसीबी टीम ने शुक्रवार को ट्रेप की कार्रवाई की। एसीबी टीम ने पटवारी कुलदीप सिंह और सरपंच पति रामस्वरूप को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Bribe taker should be dismissed from service without benefits. All property held in possission should investigate in details.
right sr