24 न्यूज़ अपडेट नाथद्वारा। नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने मंगलवार को खमनोर में जनसुनवाई का आयोजन कर आम जन की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी समस्याएं विधायक श्री मेवाड़ के सामने रखीं।
जनसुनवाई के दौरान, ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़कों की मरम्मत, कृषि से जुड़ी समस्याओं सहित अन्य बुनियादी समस्याओं को रखा। विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे त्वरित कार्रवाई करें और जन समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।
श्री मेवाड़ ने कहा कि वह आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर हैं और हर संभव प्रयास करेंगे कि उनके क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निरंतर हल हो सके। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लेट लतीफी नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने जनसुनवाई के दौरान उठाई गई समस्याओं पर आवश्यक कदम उठाने हेतु सहयोग प्रदान किया।

