Site icon 24 News Update

विश्वराज सिंह मेवाड़ माननीय विधायक नाथद्वारा का रेलमगरा मंडल दौरा, कार्यकर्ता संवाद में हुआ जन समस्याओं पर मंथन, ‘तिरंगा रैली’ में जनभागीदारी का आह्वान

Advertisements

रेलमगरा में जिले के पहले मण्डल स्तरीय कार्यालय का लोकार्पणसमयबद्ध ढंग से पूर्ण हो विकास कार्य : विधायक श्री मेवाड़

24 News Update Udaipur. नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने रेलमगरा मंडल का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रथम मंडल स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन किया। यह राजसमंद जिले का पहला मंडल स्तर का भाजपा कार्यालय है, जिसे कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित किया गया।

कार्यालय उद्घाटन के पश्चात विधायक श्री मेवाड़ ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और मंडल से जुड़ी समस्याएं सुनीं। कार्यकर्ता संवाद के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल, रेलमगरा मंडल अध्यक्ष श्री अंबालाल जाट, तिरंगा यात्रा संयोजक श्री अशोक रांका, एवं श्री महेन्द्र सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और भारतीय सेना के समर्थन में आयोजित की जा रही ‘तिरंगा रैली’, जो 22 मई को प्रस्तावित है, के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके बाद श्री मेवाड़ ने रेलमगरा तहसील में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी विभागों ने अपने-अपने विकास कार्यों की प्रस्तुति दी।

अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान बिजली और पानी से संबंधित मुद्दों पर विधायक महोदय ने विशेष गंभीरता दिखाई और संबंधित विभागाध्यक्षों से निर्धारित समय-सीमा में समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने पेयजल परियोजनाओं की स्थिति और आगे की योजना की जानकारी दी, जिसे विधायक ने स्वयं सत्यापित किया और कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक ने जोर देते हुए कहा कि समस्त स्वीकृत विकास कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण हो ताकि आमजन को समय पर लाभान्वित किया जा सके।

पीडबल्यूडी विभाग ने डीएमएफटी के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की जानकारी दी, जिन पर विधायक ने समय पर पूर्णता के निर्देश दिए। ओड़ा से बानेड़िया रोड पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें विधायक ने विभागीय अधिकारियों से योजना साझा करने को कहा और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए विधायक ने सड़क पर बने गड्ढों और जल निकासी की समस्या को लेकर भी त्वरित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

शिक्षा विभाग ने विद्यालयों की आवश्यकताओं से अवगत कराया, जिस पर विधायक ने स्पष्ट कहा कि “जो भी कक्षाएं जर्जर स्थिति में हैं, उनकी मरम्मत या पुनर्निर्माण की जानकारी मुझे तत्काल दी जाए, ताकि छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।” विधायक श्री मेवाड़ ने अन्य सभी विभागों की बात भी गंभीरता से सुनी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए कार्य करने की सलाह दी।

रेलमंगरा दौरे के अंत में विधायक बनेड़िया पहुंचे और गायत्री सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स और संस्थान द्वारा संचालित सेंटर का निरीक्षण किया। विधायक ने संस्थान के कार्यों की सराहना की।

Exit mobile version