Site icon 24 News Update

माननीय नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत मचींद में किया महाराणा प्रताप मेले का शुभारंभ, ओडन में सुनी आमजन की समस्याएं

Advertisements

24 News Update नाथद्वारा। विश्वराज सिंह मेवाड़ विधायक महोदय नाथद्वारा ने मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने खमनोर के मचींद में महाराणा प्रताप मेले का शुभारंभ किया। इसके पश्चात ओडन पंचायत भवन में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया। ग्राम वासियों ने नगर पालिका में शामिल नहीं होने तथा पंचायत के रूप में ही यथावत रहने पर विधायक का आभार व्यक्त किया। ओडन जनसुनवाई में विधायक के समक्ष अवैध खनन, अघोषित बिजली कटौती, किसानों को उपभोग से अधिक विद्युत बिल आने, चरनोट भूमि से अतिक्रमण हटाने, पट्टे आदि से संबंधी शिकायतें आई जिस पर विधायक द्वारा संबंधित विभागों को कार्यवाही के निर्देश दिए।
विधायक श्री मेवाड़ ने कहा कि “महाराणा प्रताप के गुण काफी ऊंचे रहे हैं, उनसे हम सीखें तथा उनके गुण हम सभी अपनाएं, समाज के लिए भला ही होगा। गुण अपनाने की कोशिश करनी है लेकिन साथ ही अपनी पहचान भी कायम रखनी है। मेवाड़ की पहचान है कि 36 कौम के बीच कभी खींचतान नहीं हुई है और हम साथ ही रहें है।”

Exit mobile version