24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। नागा साधू के वेश में लोगों को संकट दूर करने व धन की प्राप्ति का प्रलोभन देकर ज्वैलरी उतारकर भागने वाले को किया बापर्दा गिरफतार किया है। 19 अक्टूबर, 23 को प्रार्थी प्रकाशचन्द्र जैन पिता चुन्नीलाल जैन उम्र 57 साल निवासी 10 बसंत विहार सेक्टर 14 पुलिस थाना सवीना जिला उदयपुर ने लिखित रिपोर्ट दी कि दोपहर 12 बजे मै न्युरो थैरेपी लेकर पैदल पैदल जा रहा था। तभी मेडिकल स्टोर के पास मैन रोड पर 12.30 पर कफेद कलर की सेलेरियो कार में नागा साधु ने गाडी रोकी और शिव मंदिर का पता पूछा और जैसे ही उनके पास जाकर बात की तो उन्होंने गुमराह करते हुए सोने की चेन व हाथ की 2 सोने की अंगूठी ले ली ओर तेज गति से अपनी गाडी लेकर भाग गये। अनुसंधान नरेश कुमार सउनि द्वारा प्रारम्भ किया गया। एसपी योगेश गोयल जिला पुलिस अधीक्षक महोदय उदयपुर से निर्देष प्राप्त हुये जिस पर उमेष ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर तथा छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन में फूलचन्द टेलर थानाधिकारी पुलिस थाना सवीना के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर अभियुक्त की तलाश करने के निर्देष प्राप्त हुए। थानाधिकारी के नेतृत्व में थाने की टीम फूलचन्द टेलर थानाधिकारी सविना द्वारा टीम का गठन किया गया। मुखबिर तन्त्रों व तकनीकी संसाधनों, सीसीटीवी फूटेज, वाछिंत वाहन का परिवहन विभाग से रिकॉर्ड प्राप्त कर एक गांधीनगर गुजरात टीम को भेजा गया। नागा साधु का वेश बदलकर लोगो से धोखाधडी पुर्वक गहने उत्तार कर भाग जाने वाले अभियुक्त धारुनाथ उर्फ ध्रुवनाथ पिता अजानाथ जाति बामणिया मदारी उम्र 32 साल निवासी गणेशपुरा बामणिया मदारी नगर पुलिस थाना देहगावं जिला गांधीनगर गुजरात को बापर्दा गिरफतार किया गया। ज्वैलरी सोने की चैन व दो सोने की अगुंठी तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया। अभियुक्त से अन्य वारदात के सम्बन्ध में भी अनुसंधान किया जा रहा हैं।
कार्यवाही करने वाली टीम :-
- श्री फूलचन्द टेलर थानाधिकारी थाना सविना
- श्री नरेश कुमार सउनि, थाना सविना
- श्री रामस्वरूप हैडकानि. 1997 थाना सवीना
- श्री मांगीलाल कानि. 1096 थाना सवीना
- श्री मनोज कानि 1533 थाना सविना
- श्री आनन्द रत्नू कानि.02 थाना सवीना

