24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। बांसवाड़ा के आनंदपुरी में ग्राम पंचायत वन्नड़ा डोकर के गांव डोकर के खराडीपाड़ा में अनास नदी में डूबने से एक ही परिवार की तीन चचेरी बहनों की मौत हो गई। पूरा अस्पताल परिजनों की चीख-पुकार से गूंज उठा। पुलिस ने तीनों बालिकाओं के शवों का पोस्मार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किए। तीनों के पिता अहमदाबाद में हैं, जिन्हें सूचना दी गई है। लौटने पर सोमवार सुबह शवों का अंतिम संस्कार किया गया। कुछ बालिकाएं बकरियां चराने घर से कुछ ही दूरी पर अनास नदी के किनारे गई थी। दोपहर नदी किनारे पर तीनों एक साथ पानी में हाथ-पैर धोने लगी। इस दौरान तीनों एक साथ फिसलकर नदी की गहराई में चली गई और डूब गई। थोड़ी दूरी पर एक और छोटी लड़की भी बकरियां चरा रही रहा थी, जिसने दौड़कर परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों भाग कर आए और तीनों को नदी से बाहर निकाला। परिजन 11 वर्षीय इटली पुत्री गणपत, 10 वर्षीय शर्मिला उर्फ हूकी पुत्री दिनेश तथा 10 वर्षीय टीना पुत्री दिनेश को आनंदपुरी अस्पताल लेकर आए, लेकिन देर हो चुकी थी, डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जिसने सुना उसकी रूलाई फूट गईं तीनों बेटियां राजकीय प्राथमिक विद्यालय खराड़ी फला में पढ़ती थीं। पढ़ाई में काफी होशियार थी। रविवार की छुट्टी होने से स्कूल नहीं गईं। इटली पुत्री गणपत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोकर में सोमवार को छठी में प्रवेश लेने वाली थी। नया बस्ता और ड्रेस भी खरीदनी थी।
नदी में डूबने से मवेशी चराने गई तीन बच्चियों की मौत

Advertisements
