24 न्यूज अपडेट उदयपुर। हर रोज मौसम विभाग की ओर से मौसम के अलर्ट और सूचनाएं जारी की जाती हैं। आज जो राजस्थान का मौसम मानचित्र जारी किया गया है उससे एक बात तो साफ हो रही है कि जहां-जहां पर सघन वन हैं वहां पर लू का प्रकोप कम है और जहां पर वन नहीं है वहां पर तपिश जबर्दस्त। यदि सिरोही और आस-पास के इलाके को देखें तो तापमान 25 से 28 डिग्री या उससे कम की रेंज में आ रहा है। न्यूनतम तापमान तो उससे भी कम है। यही अरावली का उद्गम क्षेत्र भी है। पहले इसका सघन विस्तार उदयपुर, राजसमंद से भी आगे तक था जहां तापमान गर्मियों में भी बहुत कम रहता था लेकिन पहाड़ों के कटने के साथ ही तापमान में लगातार बढोत्तरी हो रही है व मौसम स ेउपजी विभीषिकाएं लगातार अपने पैर पसार रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लागए जाएं। इधर, आज मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके अुनसार आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने से एक नया हीट वेव का दौर आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना। जोधपुर,बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आज 16 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास दर्ज होने तथा हीटवेव/लू चलने की प्रबल संभावना। जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में 19 मई से कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की संभावना है।जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री से. दर्ज होने तथा 17 मई से कहीं-कहीं हीटवेव/लू चलने की प्रबल संभावना है। पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 41-44 डिग्री दर्ज किए गए हैं। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस गंगानगर में दर्ज किया गया है।
नक्शा कह रहा कहानी, जहां पेड़ वहां तापमान कम, जहां नहीं वहां लू का प्रकोप

Advertisements
