Site icon 24 News Update

मौसम विभाग ने दी चित्तौड़गढ़ में बारिश की चेतावनी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ में भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर मौसम विभाग से आई है। विभाग ने अनुमान जताया है कि 1 मई से चित्तौड़गढ़ सहित आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। तेज आंधी, मेघ गर्जन और हल्की बारिश की संभावना है, जो 7 मई तक बनी रह सकती है। विभाग की ओर से आज दोपहर 1 बजे तीन घंटे में बारिश की चेतावनी जारी गई है। इसमें तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।बारिश और हवाओं के असर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। इससे दिन की तपन और रात की घुटन से राहत मिलेगी। विशेष रूप से लू से जूझ रहे बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को राहत मिल सकती है।आपको बता दें कि मई की शुरुआत में संभावित बारिश केवल आमजन के लिए ही नहीं, किसानों के लिए भी राहत भरी है। खेतों में नमी बनी रहने से खरीफ की फसलों की तैयारी में मदद मिलेगी। हालांकि, मौसम विशेषज्ञों ने यह भी चेतावनी दी है कि तेज हवाओं के साथ आने वाली बारिश से कुछ स्थानों पर फसलों और कच्चे ढांचों को नुकसान पहुंच सकता है।
इधर जिले में गर्मी ने इस बार सभी रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं। जहां दिन में चिलचिलाती धूप और लू लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं अब रातें भी तपिश भरी होती जा रही हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखी गई। मंगलवार के मुकाबले बुधवार की रात करीब 5 डिग्री ज्यादा गर्म रही। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री था, जो बुधवार को 29.8 डिग्री पर पहुंच गया।

Exit mobile version