रिपोर्ट- कमलेश झड़ोला
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. उदयपुर के धोल की पाटी स्थित एक्में सोसायटी में नव निर्मित सर्वेश्वर महादेव मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज 8 फरवरी शनिवार से होगा । कार्यक्रम के तहत 8 फरवरी माघ शुक्ल एकादशी को हेमाद्रि दशाविधि स्नान स्थापना मंडप निर्माण गणपति पूजन शाम को होगा । 9 फरवरी रविवार को सुबह 8 बजे कलश पूजन मंडप प्रवेश होगा। सुबह 10 बजे अग्नि स्थापना , नव ग्रह एकादश महारुद्र पूजन और शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा वहीं 10फरवरी सोमवार को स्थापित देवता पूजन , नगर भ्रमण शोभायात्रा , प्राण प्रतिष्ठा और महाआरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा । एक्में सर्वोदय कॉम्प्लेक्स सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली है । सर्वेश्वर महादेव मंदिर में शिव प्रतिमा के साथ हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.