कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। संत महात्माओं के द्वारा आयोजित इन कथाओं के माध्यम से धार्मिक वातावरण का निर्माण होता है। उसी की परिणीति है, जिसके कारण पांच सौ वर्ष पुराना संघर्ष समाप्त हुआ तथा राम मंदिर का निर्माण होकर आज हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान हैं। उक्त विचार पूर्व स्वायत शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने निम्बाहेड़ा के इशक्काबाद क्षेत्र में स्थित वीर तेजाजी मंदिर प्रांगण में स्व. डाडम चन्द जाट की स्मृति में उनके परिजनों एवं भक्तजनों द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के समापन अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर के भव्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।
कथा आयोजक दिनेश, विशाल जाट ने बताया कि गत सात दिनों से मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक महाराज श्री राममूर्ति जी तिवारी के मुखारविंद से प्रतिदिन व्यासपीठ से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया गया।
कथा के दौरान विधायक कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, नगर महामंत्री देवकरण समदानी सहित भक्तजनों ने व्यासपीठ पर विराजित कथावाचक महाराज श्री राममूर्ति जी तिवारी का उपरना ओढाकर अभिनंदन किया, वहीं कथा आयोजकों ने भी अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर घनश्याम तोषावड़ा, बालमुकुंद प्रधान, कैलाश जाट, चतुर्भुज जाट, लोभचन्द जाट, रामनिवास जाट सहित बड़ी संख्या में कथा श्रवण करने के लिए श्रद्धालु महिलाऐं एवं पुरुष मौजूद रहे।

