Site icon 24 News Update

धन धन बाबा दीप सिंह जी का 343 वां जन्मोत्सव मना गुरद्वारा बनाने का लिया संकल्प

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. धन धन बाबा दीप सिंह जी सेवा समिति उदयपुर के तहत लेक सिटी एन्क्लेव, रेबारियों का गुड़ा में धन धन बाबा दीप सिंह जी के 343 वें जन्मोत्सव का कार्यक्रम और 76 वाँ गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। समिति अध्यक्ष करण सिंह जी ने बताया कि लेक सिटी सोसायटी वासियों ने झंडारोहण और राष्ट्रगान के पश्चात् जपजी साहेब का पाठ किया और वहाँ मौजूद संगत ने बाबाजी के नाम के जयकारे लगाए| शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने उत्साहपूर्वक समारोह में हिस्सा लिया इसी अवसर पर लंगर व प्रसाद का आयोजन भी रखा गया और समीपस्थ ग़रीबों को भी भोजन वितरित किया गया । ज्ञात हो कि शहीद बाबा दीप सिंह जी सिखों के बीच सिख धर्म में सबसे पवित्र शहीदों में से एक और एक अत्यधिक धार्मिक व्यक्ति के रूप में सम्मानित है। उन्हें उनके बलिदान और सिख गुरुओं की शिक्षाओं के प्रति समर्पण के लिए याद किया जाता है। संगत ने उदयपुर में बाबा दीप सिंह के नाम से भव्य गुरुद्वारा बनवाने की इच्छा व्यक्त की और समिति ने आश्वस्त किया कि इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही का शुभारंभ हो चुका है और शीघ्रातिशीघ्र सबके सहयोग से यह मनोरथ पूर्ण किया जावेगा ।मीडिया समन्वय प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की बैठक में ज़रूरतमंदों की सहायता , मेधावी छात्रों की शिक्षा में सहयोग और फिजियोथेरेपी ,
न्यूरोथेरेपी चिकित्सकीय सेवा कर्म करने का फ़ैसला भी लिया गया । बैठक मैं समिति के सदस्य विपिन जैन, हरीश गोड़ ,अमित जोशी , जसकरण सिंह, रौनक जैन, महेंद्र जी, शौर्य, शुभ, नितिन गट्टानी , डॉ श्रद्धा गट्टानी , कमल बिश्नोई , रक्षित जी , मुकेश जी, गर्वित आदि गणमान्य मौजूद थे|

Exit mobile version