24 News Update उदयपुर। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से खाटूश्याम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन आज शनिवार, 22 नवम्बर को सायं 5:15 बजे से डबोक एयरपोर्ट रोड स्थित तुलसीदास जी की सराय में बन रहे विशाल श्री श्याम मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। ट्रस्ट अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि जन्मोत्सव को गरिमामय बनाने के लिए अजमेर से सुप्रसिद्ध भजन गायक जोहन अजमेरी को विशेष आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही उदयपुर का नाम देशभर में रोशन करने वाली केमिता राठौड़ और अंजलि चिराग आचार्य भी अपने भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगी। कवर्ड हॉल को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा। बाबा का दरबार जयपुर के साँवरिया डेकोरेटर द्वारा तथा कोलकाता से लाई गई फूलमालाओं से अलंकृत किया जाएगा। प्रांगण को खिलौनों और गुब्बारों से सुसज्जित किया जाएगा।
विशाल प्रसादी व आकर्षण
दरबार के सामने तीन मंजिला मिल्क केक, बाजरे का खिचड़ा और छप्पन भोग प्रसाद का आयोजन किया गया है। सभी भक्तों से अपील की गई है कि वे दीपक और छोटी प्लेट साथ लेकर आएँ, ताकि आरती के समय सभी एक साथ दीप प्रज्वलित कर सामूहिक आरती कर सकें। सामूहिक आरती के तुरंत बाद मंदिर प्रांगण में भव्य आतिशबाज़ी के मनमोहक दृश्य देखे जा सकेंगे और उसके साथ ही भंडारा भी प्रारंभ हो जाएगा।
तुलसीदास सराय में धूमधाम से मनाया जाएगा खाटूश्याम जन्मोत्सव, सभी भक्त दीपक जलाकर सामूहिक आरती करेंगे

Advertisements
