Site icon 24 News Update

दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। आशान्वित ब्लॉक निम्बाहेडा मे नेशनल मिशन आन एडिबल आयल तिलहन योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन 27 व 28 अगस्त को किया गया।
प्रशिक्षण में सहायक कृषि अधिकारी प्रियंका कटारा ने तिलहनी फसली से लगने वाले कीट प्रकोप,उत्पादन एवं उत्पादकता की जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी अकरम मोहम्मड नीलगर ने विभागीय अनुदान योजना एवं जैविक खेती पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
प्रशिक्षण में जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ ने पहुंच कर कृषकों से जैविक खेती से संबंधित जानकारी प्राप्त की एवं जैविक खेती पर जोर देने का आहवान किया साथ ही कृषि प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कृषको को मृदा जाँच एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगित बताकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किये। प्रशिक्षण में कृषि विभाग के अधिकारीयों कर्मचारीयों तथा निंबाहेड़ा क्षेत्र के कई किसानों ने भाग लिया।

Exit mobile version