Site icon 24 News Update

देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स डा.महेश अग्रवाल जार के जिला अध्यक्ष नियुक्त भीलवाड़ा-पेसवानी

Advertisements

सुरज वर्मा. शाहपुरा देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) से संबद्ध जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) ने भीलवाड़ा जिले में नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। जार के प्रदेश अध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल ने वरिष्ठ पत्रकार डा. महेश अग्रवाल को भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।
प्रदेश अध्यक्ष मेघवाल ने कहा कि डा.अग्रवाल जिले के सभी पत्रकारों को साथ लेकर चलेंगे और उनकी जिम्मेदारी है कि वह जल्द से जल्द भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी का गठन करें। उन्होंने आशा जताई कि डा. महेश अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन जिले में और मजबूत होगा।निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा एवं प्रदेश सचिव मूलचन्द पेसवानी ने डा. महेश अग्रवाल की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती प्रदान करेगा।डा. महेश अग्रवाल ने अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

Exit mobile version