Site icon 24 News Update

राकेश शर्मा ‘राजदीप’ पुन: निर्विरोध जार जिलाध्यक्ष निर्वाचित, शीघ्र गठित होगी नई कार्यकारिणी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) की उदयपुर जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा ‘राजदीप’ पुनः निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

चुनाव अधिकारी एवं जार के प्रदेश सह संयोजक सुभाष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई थी। इस प्रक्रिया के तहत दो प्रस्तावकों और दो अनुमोदकों के साथ केवल राकेश शर्मा ‘राजदीप’ का नामांकन प्राप्त हुआ। नामांकन पत्रों की जांच के पश्चात सोमवार को उनके निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा कर दी गई।

नव-निर्वाचित जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ‘राजदीप’ के सम्मान में जार उदयपुर के संरक्षक नरेश कुमार शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा, प्रदेश सचिव राजेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नानालाल आचार्य सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें पगड़ी एवं उपरणा ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

नई कार्यकारिणी का गठन एवं भावी योजनाएँ

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने घोषणा की कि होली से पूर्व नवीन कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि वे स्वेच्छा से संगठन में सक्रिय भूमिका निभाएं। साथ ही, आगामी वर्ष के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सतत विकास के लिए जार उदयपुर वर्ष में चार वर्कशॉप आयोजित करेगा, जिसमें पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों के साथ-साथ तकनीकी नवाचारों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

पत्रकार परिवार प्रतिभा सम्मान एवं सदस्यता अभियान

राजदीप ने पत्रकारों और उनके परिवारों को संगठन से अधिक जोड़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकार परिवार प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिससे पत्रकारों के परिजन भी संगठन से जुड़ाव महसूस कर सकें।

उन्होंने आगे बताया कि सदस्यता अभियान का पहला चरण गत 10 दिसंबर को पूर्ण हुआ था। अब प्रदेश स्तर से अनुमति प्राप्त कर दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी, जिसमें विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को जोड़ने पर जोर दिया जाएगा।

अभिनंदन समारोह में शामिल प्रमुख सदस्य

इस अवसर पर गोपाल लोहार, ओमपाल सीलन, योवंतराज माहेश्वरी, नरेन्द्र कहार, बाबूलाल ओड़, दीपक माली, लक्ष्मण गोरान, दिनेश औदिच्य, पुनीत भटनागर, सतीश मेघवाल सहित अन्य सदस्यों ने भी नए जिलाध्यक्ष का अभिनंदन किया।

Exit mobile version