Advertisements
24 न्यूज अपडेट. वल्लभनगर। दुबई में तीन भारतीयों के मौत के मामले में तीनों ही भारतीयों के पार्थिव शरीर को भारत लाने हेतु, वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेज कर पार्थिव शरीर को भारत लाने की मांग की है, साथ ही राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी से भी बात कर मदद की मांग की है। तीनों ही मृतक उदयपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर व मावली के निवासी हैं । तीनों ही भारतीय वल्लभनगर के गोटीपा, नाडिय़ां खेड़ी व मावली के चायला खेड़ा निवासी हैं।

