24 न्यूज अपडेट सलूंबर। सलूंबर जिले से दिल तोड़ने वाली खबर आ रही है। कल सेमारी थाना क्षेत्र में ऋषभदेव रोड पर बांध के निकट तहसील से ड्यूटी कर घर जा रहे सूचना सहायक को बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने रोककर मारपीट करते हुए पेट के दाहिने और फेफड़ों के पास चाकू मार दिया था व बदमाश बेग मोबाइल व अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए । जिससे बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमारी पहुंचाया जहां घाव गहरे होने से डॉक्टर ने उसे उदयपुर रेफर किया । जहां उपचार के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया । जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र चेतन लाल मीणा निवासी भोपाफला सदकडी सेमारी तहसील कार्यालय में अपनी ड्यूटी करने के बाद शाम 5 बजे घर के लिए निकला था और बदमाशों ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया । थाना अधिकारी गजवीर सिंह ने बताया कि परिजनों के लिखित रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया है साथ ही मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है । जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा ।
दुखद खबर : तहसील कर्मचारी सूचना सहायक राहुल मीणा की मौत, बदमाशों ने फेंफड़ों के पास मारा था चाकू

Advertisements
