Site icon 24 News Update

दशहरे मैदान के पास लटकते तारों के चपेट में आई भेस की मौके पर मौत

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। नगर निम्बाहेडा में स्थित दषहरा मैदान से आगे रास्ते पर खाल के पास बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर के नीचे लोहे की पेटी की आलमीरा के किवाड खुले रहने से उसमें लटकते विधुत तारों के कारण एक भेंस वंहा से गुजरते समय घास चरने लगी तो वहां लटकते तारों की चपेट में आने से मौत हो गई।
भेंस मालिक से सुत्रों के अनुसार दषहरा मैदान के पास खुला स्थल होने से वहां बरसात के पानी से जगह-जगह हरी घास होने से वहां मवेषी चरते है। वहीं बिजली विभाग का टांसफार्मर भी लगा हुआ जहां एक लोहे की आलमीरा पेटी लगी होने से उसके तार लटकते हुये पेटी खुली पडी थी जहां भेंस हरी घास चरने के दौरान विधुत तारों के लटकने से तारो के चपेट में आने से करंट लग गया जिस पर मौके पर ही भेंस की मौत हो गई। कई नगर में इसी तरह से खुले तारे लटकने से इस बरसात के दौर में बताया जा रहा है कि एक स्कूल के समिप भी पषुधन भी चपेट में आने से मौत हो गई थी। उच्च अधिकारी को भी अवगत कराने पर भी कि इस इसी तरह कई स्थलों पर खेलु तारों को सुरक्षित पेटी या उच्च्े स्थानों पर दुरस्त किया जाना चाहिए जिससे इस तरह की घटना से घटित नहीं हो सके। इससे बार-बार फाल्ट की षिकायत आने पर आस-पास के पडोसियों को बिजली कटौती से भी छुटकारा मिल सकता हे। आये दिन बरसात होने से पूर्व ही बिजली कटौती कर बताते है। कि कहीं पर फाल्ट आया हे। थोडी देर में दुरस्त कर बिजली सुचारू रूप से प्रारम्भ की जावेगी इस तरह की बात का मेसेज भी नहीं करना पडे। और आमजनों को षिकायत भी नहीं करनी पडी बिजली विभाग के कर्मचारी कार्य करते है। जब लटकते तारों को सही समय पर दुरस्त कर दे तो इस तरह की कठिनाईयों को सामना आमजनों को व कर्मचारियों को दिक्कत नहीं सके। लेकिन जब षिकायत आयेगी तभी दुरस्त करेगे।

Exit mobile version