24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। सुखेर थाना क्षेत्र में थाइलैण्ड की युवती को गोली लगने के मामले में पुलिस जो बताया उसमें से कुछ गले उतरने वाला नहीं है। एक युवक थाइलैण्ड गया, वहां उसकी युवती से दोस्ती हो गई व उसके बाद वो युवक के बुलावे पर उदयपुर आ गई। अब पुलिस ने जांच में पाया है कि युवकों ने युवती से छेड़छाड़ के वीडियो बना लिए थे। ये वीडियो उनके मोबाइल से जब्त किए गए। अब सवाल यह उठ रहा है कि जब वीडियो बना रहे थे तब युवती क्या कर रही थी? उसने विरोध क्यों नहीं किया। इसके अलावा जो पिस्टल फायर के लिए काम में ली गई उसको चारों जंगल में ऐसा फेंका कि आज तक नहीं मिली है। पुलिस की टीम जंगल-जंगल तलाष कर रही है। एक और सवाल यह उठ रहा है कि थाईलैंड की रहने वाली युवती माली कॉलोनी के होटल वीर पैलेस से टैक्सी में अकेली चित्रकूट नगर स्थित रत्नम होटल निर्बाध रूप से पहुंच गई। जाते ही उस कमरे में भी चली गई जहां पर पहले से कुछ युवक ठहरे हुए हैं जो लगातार “ाराब पी रहे थे। क्या उसको रिसेप्षन पर किसी ने नहीं रोका। पूछा भी नहीं कि भाई आधी रात को क्या काम है??? या फिर वहां भी मिलीभगत का खेल चल रहा था। या चलता आ रहा था।
बहरहाल, चारों आरोपियों को रिमांड की अवधि समाप्त होने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इस बारे में जो रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई है उसके अनुसार 8 नवम्बर सुबह अक्षय व दो दोस्त आए और दिनभर होटल के कमरे में बाहर से शराब मंगवाई, पार्टी करते रहे। रात डेढ़ बजे थाईलैंड की युवती कार से आई और अक्षय के 104 नवम्बर के कमरे में चली गई। सुबह 3.40 बजे कमरे के अंदर से गोली चलने की आवाज आई व थाईलैण्ड की युवती को आरोपी उठाकर बाहर ले गए। चारों उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गये। आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए ई-क्लास शिव मंदिर के पीछे प्रतापनगर निवासी अक्षय पुत्र दीपक खूबचंदानी, स्वरूपगंज सिरोही निवासी राहुल पुत्र महेन्द्रसिंह गुर्जर, युनिवर्सिटी रोड निवासी धु्रव पुत्र इंद्रप्रकाश सुहालका, आदर्श नगर युनिवर्सिटी मार्ग के रहने वाले महिम पुत्र नंदकिशोर चैधरी को रिमांड पर लिया। रिमांड अवधि में उन्होंने कहा कि पिस्टल जंगल में फेंक दी, कहां फेंकी “ाराब के नषे में याद नहीं रहा। एक युवक पहले से थाइलैण्ड की युवती को जानता था। उन्होंने उसे षड्यंत्रपूर्वक उदयपुर बुलाया और होटल में ठहराया। 8 नवम्बर रात की बात है। टैक्सी लेकर होटल में युवती पहुंची और उसके साथ आरोपियों ने अश्लील हरकतें की। विडियो भी मोबाइल बनाए। पुलिस टीम ने तीन आरोपियों से मोबाइल बरामद किए। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। आरोपियों की ओर से पेश जमानत प्रार्थना पत्र नामंजूर हो गए।
थाईलैंड की युवती के बने थे छेड़छाड़ के वीडियो, जंगल छाने पर पिस्टल नहीं मिली, सवाल-वीडियो बनने के बावजूद युवती ने विरोध नहीं किया??

Advertisements
