24 न्यूज़ अपडेट सलुम्बर. श्री स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के तत्वाधान में स्वामीनारायण गुरुकुल डबोक, उदयपुर में तृतीय शाकोउत्सव एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन संत त्याग वल्लभ स्वामी, स्वयं प्रकाश स्वामी, योगेश्वर स्वामी और ज्ञान प्रकाश स्वामी के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ में गुरुकुल डबोक में किया जिसमें 56 हरि भक्तो ने अपना रक्तदान दिया
इस अवसर पर राजकोट संस्थान के संत ने गुरुकुल परंपरा से बालक के जीवन में भारतीय संस्कृति के 16 संस्कार का ज्ञान दिया गया मां के गर्भाधान से लेकर मृत्यु तक किया जाते हैं संस्कार जिसमें विवाह और उपनयन संस्कार धूमधाम से मनाया जाते हैं जिसमें साथ ही विद्या आरंभ जीवन के वर्णमाला सीखना से मानव जीवन का कल्याण व भगवान की महिमा और समाजिक कुरीतियों तथा व्यशन से मुक्त रहने को बताया इस अवसर पर सराडा, सलुम्बर, डायली, चावण्ड, केजड, पिलादर, अमरपुरा, उदयपुर, मवाली ,कनोड राजसमद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर , गुजरात के राजकोट सूरत के हजारो भक्तो ने महाप्रसाद लिया
तृतीय शाकोउत्सव एवम् रक्त दान शिविर आयोजन

Advertisements
